ramil ganjoo - waqt lyrics
[“waqt” के बोल]
[verse 1]
रातों में क्यों सोते नहीं हो तुम?
पूछोगे तो बताएँगे तुमको हम
बिख़री सी जो कहानी को लेकर तुम
चल पड़े हो जाने कहाँ को यूँ
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[verse 2]
बातें जो गूँजती हैं दिल में
उन्हें सुन लो ज़रा
पन्नों में जो छुपी हैं ख़्वाहिशें
उन्हें पढ़ लो ज़रा
[verse 3]
दफ़्न दिल के उन लफ़्ज़ों को क्यों भला
खोदते हो यूँ दिन के उजालों में?
थी मुकम्मल जो राहें, अब क्यों भला
ख़त्म हुई हैं आधे में ही कहीं?
[chorus]
वक़्त कटता नहीं, ना जाने क्यों
शामें ढलती नहीं
हो कि हो तुम नहीं, ना जानो तुम
बात है इतनी सी
[outro]
वक़्त कटता नहीं (वक़्त कटता नहीं), ना जाने क्यों (वक़्त कटता नहीं)
शामें ढलती नहीं (शामें ढलती नहीं, शामें ढलती नहीं)
हो कि हो तुम नहीं (हो कि हो तुम नहीं), ना जानो तुम
बात है इतनी सी
Random Lyrics
- ana castela - solteiro forçado lyrics
- cold as life - cold as life lyrics
- biddl3 - pardon the bags lyrics
- y trwynau coch - wastod ar y tu fas lyrics
- diggz da prophecy - from rags to riches (jimmy butler rap) lyrics
- felony - bag of youth lyrics
- loopcinema lyrics lyrics
- mima bazalac - koja ti je ovo mala? lyrics
- 1kise - all4you lyrics
- generationals - elena lyrics