ramji gulati feat. jyotica tangri - battiyan bujhaado lyrics
बत्तियाँ बुझा दो, थोड़ी सी पिला दो
अँधेरे में जो होगा सुबह उसको भुला दो
बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो)
थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो)
अँधेरे में जो होगा (अँधेरे में जो होगा)
सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो)
आँखों से धीरे-धीरे करें शुरुआत हम
फिर इन लबों पे जगा लें जज़्बात हम
आँखों से धीरे-धीरे करें शुरुआत हम
फिर इन लबों पे जगा लें जज़्बात हम
दूरियों से कह दो कि पास ना आएँ
एक-दूसरे में गुज़ारें सारी रात हम
बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो), थोड़ी सी पिला दो
अँधेरे में जो होगा सुबह उसको भुला दो
बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो)
थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो)
अँधेरे में जो होगा (अँधेरे में जो होगा)
सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो)
जितना नशा भरा है मेरी अंगड़ाई में
आजा बरसाऊँ तुझपे आज तनहाई में
बाहें कहती हैं बाहों से लिपट के
“लम्हें बिता लूँ ख़यालों की रजाई में”
बत्तियाँ बुझा दो, थोड़ी सी पिला दो
अँधेरे में जो होगा (अँधेरे में जो होगा)
सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो)
बत्तियाँ बुझा दो (बत्तियाँ बुझा दो)
थोड़ी सी पिला दो (थोड़ी सी पिला दो)
अँधेरे में जो होगा (अँधेरे में जो होगा)
सुबह उसको भुला दो (सुबह उसको भुला दो)
Random Lyrics
- labbayk lyrics lyrics
- lmfao - party rock anthem (benny benassi remix) lyrics
- selah - i belong to jesus (oh hallelujah) lyrics
- john waite - every step of the way lyrics
- katy b - easy please me (caspa remix) lyrics
- arkangel - el ángel de la muerte lyrics
- young jeune - la go elle m'a ghosté lyrics
- edyta geppert - szukaj mnie lyrics
- tintamare - friends etc. lyrics
- boris novković - ne vjerujem tvojim usnama lyrics