ranveer singh - doori lyrics
कोई मुझको ये बताये क्यूँ
ये दूरी और मज़बूरी
इस दुनिया की क्या story
किसके हाथ में इसकी डोरी
right में building आसमानो को छुरी
left में बच्ची भूखी सड़को पे सोरी
कैसी ये मज़बूरी
पैसा रहना है ज़रूरी
नही तो कैसी होगी
पूरी तेरी सीना जोरी
लंबी गाड़ी जितनी किसकी खुली
आये चावल की खाली
बोरी एक पैसो से भरी पूरी
कैसी ये मज़बूरी हाँ
बोल ना
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है
ये तोह सारा दो सौ टका done है
जितना काला तेरा मन
उतना काला तेरा धन
वोह तरफा shoot करते बोले gun
ये तरफा करते है चीलन
वहाँ पे पेटी पेटी धन
यहाँ पे खेती खेती गंध
एक दुनिया में दो दुनिया
उजाला एक अँधेरा
एक सेठ जी और एक चेला
कहीं तो मोती महल में कोई
जी रहा है अकेला
कहीं तो local डिब्बे में है
रेले पे है रेला
उनकी सेवा इनकी मेवा
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी ये मज़बूरी है
अब सोचो कितनी दूरी है
घर पे सबके अपने अपने गम है
दीवारे ज़्यादा और बोले
कमरे यहाँ कम है
सोच में यह वजन है
क्यों की खाली सब बर्तन है
मेरा करमा या करम है
अब तो तोड़ना ये भरम है
मुझको सीने से लगा के
कुछ नही कहती
मेरी माँ बस रोती
मेरी माँ मेरी फौजी
मेरी माँ मेरी बोली
मेरी लोरी मत रोना मत रोना
अब तो होनी है अनहोनी
अब होनी है अनहोनी माँ
अब देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
अब कैसी येह मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है
देखो तो हम पास है लेकिन
सोचो कितनी दूरी है
कैसी ये मज़बूरी है
सोचो कितनी दूरी है
Random Lyrics
- sfera ebbasta - cupido lyrics
- lai kuanlin feat. jackson wang - hypey lyrics
- kast md - memories (تشرّد) lyrics
- deaf havana - live at brixton academy lyrics
- clara mae - lost lyrics
- young dro - take em out lyrics
- elle varner - pour me lyrics
- sfera ebbasta - tran tran (international version) lyrics
- shreya ghoshal - ghoomar lyrics
- fabrizio moro - ho bisogno di credere lyrics