
rap id - i know lyrics
[rap id “i know” के बोल]
[intro]
i know
थोड़ा सा पागल हो गया हूँ
i know, yeah
थोड़ा सा शायर हो गया हूँ
uh
[verse 1]
तू जैसे चाँद, मुझको दिखती तेरी dark side नहीं
मैं जैसे moonlight, असल में था कभी आपका ही नहीं
अगर मैं अँधेरा या परछाई बन जाता शायद
शायद तू रखती मुझसे फासला ही नहीं, लेकिन ये
शायद की शायरी सिर्फ़ शायर ही है समझे
जज़्बात तोले जाते नहीं रकम से
हाँ तेरे लिए कागज़ों पे मैंने एक दुनिया लिखी है
सच कर पाता तो कर देता अपनी diary से लम्हे पर (huh)
ये सब मुमकिन होता
तो ये लिखने वाले सारे आज खुदा नहीं बन जाते
और अगर चीखने पे जाने वाले रुक जाते हैं
तो दुनिया में चीखने वाले को हम जुदा नहीं कर पाते
और तू कहती थी ना कि, “तुम हिसाब नहीं रखते”
तो आज तेरे लिए एक जवाब ला रहा हूँ
जब तुझे बुलाने के लिए पी थी, पीने के बाद तेरी याद आयी
तो देख आज मैं साक़ी से हिसाब माँग रहा हूँ (uh)
[chorus]
थोड़ा सा पागल हो गया हूँ, i know
i know, yeah
थोड़ा सा शायर हो गया हूँ, i know
i know, yeah
थोड़ा सा पागल हो गया हूँ, i know
i know, yeah, yeah
थोड़ा सा शायर हो गया हूँ, i know
i know
[verse 2]
और मैं अंजान नहीं कि ये ज़हर मुझे मार देगा
पर तेरे हाथों से मिला है तो मैं होठों से लगा लेता हूँ
बस इतना सच मत छुपा, ज़माना ज़िक्र करे तेरा
मैं भी फ़िक्र में कुछ ख़बरे तो चुरा लेता हूँ
और कौन बोलता है सिर्फ़ जिस्म से प्यार होता है?
मुझे तो तेरे खयाल भी पागल करते हैं
और ये काम जो शायर करते हैं, सज़ा के लायक लगते हैं
क्यूंकि ये कलम से मरे हुए को घायल करते हैं (uh)
you got me questioning my id, होश में मैं रहा ही नहीं
हो सके तो दो पल के लिए लौटा दे वो time जब
hotel’on में dnd और bottle’on में wine थी
you got me
तेरे साथ, या तो मैं, मैं नहीं रहता
या फिर, या फिर मैं, मैं बन जाता हूँ
मेरी बातों पे मत आना कभी, आँखों में तू देख
जब मैं तू होता हूँ तो मैं वो सब कह जाता हूँ
तो चल छोड़, आज एक सौदा कर लें (huh)
तू भी झूठी (huh), मैं भी झूठा
क्यूंकि आजकल सच बोलने पे शक सुनाई देता है
trust me, i know
yeah
[chorus]
थोड़ा सा पागल हो गया हूँ, i know
i know, yeah
थोड़ा सा शायर हो गया हूँ, i know
i know, oh, yeah
थोड़ा सा पागल हो गया हूँ, i know
i know, oh, yeah
थोड़ा सा शायर हो गया हूँ, i know
i know
Random Lyrics
- shonci - chegou 3 lyrics
- emo graveyard (label) - мы эмо (we are emo) lyrics
- 93 bangaaa - 50 bags lyrics
- cr1tter - pls dont forget me lyrics
- game dogg (tur) - bas gaza lyrics
- stardante - all of me lyrics
- bea pelea & los del control - una noche más lyrics
- violet sands & derek muro - are you still watching? lyrics
- mitchel dae - wdhth lyrics
- aren't we amphibians - mother nature lyrics