
rap id - taare lyrics
[rap id “taare” के बोल]
[intro]
it’s rap id
तू तारे गिनने छड़ दे
uh
ये जिगरा सा घबराए
yeah, uh
[chorus]
तू तारे गिनने छड़ दे
ये रतियाँ तेरे नाम करूँ मैं
जिगरा सा घबराये
जब मारे मुँह तू इधर+उधर
तू तारे गिनने छड़ दे
ये रतियाँ तेरे नाम करूँ मैं
जिगरा सा घबराए
जब मारे मुँह तू—
[verse 1]
आंह
मैं देखा सजती+संवरती बस तेरे लिए
और एक तू है जो तारीफें भी सोच के करे
हाँ मैं मानती कि जानते लोग तुझे हजार
लेकिन ना समझने वाले भी तो थोक में भरे हैं
मैं नाज़ुक सी बनती बस तेरे लिए
पर ना सोच के डर जाऊंगी
अपनी मुट्ठी में कब तक तू बांधे रखेगा
मैं रेत हूँ, फिसल जाऊंगी
[pre+chorus]
मैख़ाने चुनने छड़ दे
इन अँखियों से शराब करूँ मैं
आँसू भी छलकाए
पर तू जाने ना
[chorus]
तू तारे गिनने छड़ दे
ये रतियाँ तेरे नाम करूँ मैं
जिगरा सा घबराए
जब मारे मुँह तू इधर+उधर
[verse 2]
ये फूल पास में गुलाबी कई
पर कितनों में दाग, हिसाब ही नहीं
वो देखते दौलत, है मुझे दिखता दिल
तुझसे इश्क किया, कोई गुलामी नहीं (आहा)
कोई गुलामी नहीं
हक़ से तू मेरा, ख्वाब ही सही
मैं हो जाऊं ख़ुशी से एक तरफा दीवानी
पर हो सकती बेवफा कि नहीं
[pre+chorus]
बाक़ी किस्से ढक दे
कहानी की शुरुआत करूँ मैं
दूरी कितनी मिटाई
ये तू जाने ना
[chorus]
तू तारे गिनने छड़ दे
ये रतियाँ तेरे नाम करूँ मैं
जिगरा सा घबराए
जब मारे मुँह तू इधर+उधर
Random Lyrics
- ver$ace (rus) - sonne (gay cover) lyrics
- jumal x10 lavis - vittu mikä nälkä lyrics
- g man & bris - flu flam lyrics
- evil army - the assault lyrics
- ghost - dance macabre (live at the forum / 2023) lyrics
- the garden - crystal clear (the vadaverse platforms version) lyrics
- toe fat - the wherefors and the whys lyrics
- kasher quon - burn rubber lyrics
- gambxa - supermágico lyrics
- šeki turković - zbogom, i hvala na svemu lyrics