azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ritesh pandey - hello koun lyrics

Loading...

[intro]
क्या हुआ का हे को मु लटका के बैठेले हो ?
अरे का बोलें भाई चलो तुमको फ्लैशबैक में लेके चलते हैं
तब समझ में आएगा

[pre-chorus: ritesh pandey and sneh updhayaya]
हैल्लो कौन ? कौन ?
हम बोले रहे हे !
कौन ?
अरे हम बोल रहे हैं
कौन ?
हम बोल रहे हैं
कौन?

[chorus]
नहीं जानती?
नहीं जानती
नहीं जानती?
नहीं जानती
नहीं जानती?
अरे बाबा नहीं जानती

[verse 1: ritesh pandey]
नंबर पे उसके मैंने किया टेलिफोन
कोई उठाया बोला- हैलो बोलो कौन?
अरे, नंबर पे उसके मैंने किया टेलिफोन
कोई उठाया बोला- हैलो बोलो कौन?
हर्ट हुआ ब्रेक मैंने नंबर किया चेक
राईट नंबर पे रॉंग रॉंग बोल रहा कौन (बोल रहा कौन)

[pre-chorus]
हैलो कौन? कौन?
हम बोल रहे हैं!
कौन?
अरे, हम बोल रहे हैं!
कौन?
हम बोल रहे हैं?
कौन?

[chorus]
नहीं जानती?
नहीं जानती
नहीं जानती?
नहीं जानती
नहीं जानती
अरे बाबा नहीं जानती

[verse 2: ritesh pandey and sneh updhayaya]
अरे मेरी जानू मुझे पहचान
तू मेरी जानू मैं हूँ तेरा जान
रॉंग नंबर!
क्या?
रॉंग नंबर!
क्या, अरे बोला ना!
क्या?
अरे बोल ना रे! किससे बात करना है तेरे को?
मेरे बाबू से
अच्छा!
मेरे सोना से
ओहो!
मेरे जानू से
हूँ थप्पड़ लगेगा ना तो दिमाग सही हो जायेगा

[bridge]
भाई ये लड़की तो उल्लू बनारेली है
उल्टा सीधा बोल के तुमको घुमा रेली है
अईसा बात नहीं है ये प्यार हमसे करती है
इसी नंबर से रात भर ये बात करती है
ऐसा बात है तो लगा ले फिर से फ़ोन
देखते हैं साला उठाता है कौन?

[pre-chorus]
हैल्लो कौन? कौन?
हम बोल रहे हैं!
कौन?
हम बोल रहे हैं
कौन?
अरे हम बोल रहे हैं ?
कौन?
अरे हम बोल रहे हैं?
कौन?

[chorus]
नहीं जानती?
नहीं जानती!
नहीं जानती?
नहीं जानती!
नहीं जानती?
अरे बाबा नहीं जानती

[post-chorus]
अरे मेरी जानू मुझे पहचान
मैं तेरा सोना तू है मेरी जान

[verse 3: sneh updhayaya]
कल क्या हुआ था ये राज़ मैं हूँ खोलती
मम्मी बगल में थी, कैसे को बोलती

[third]
भाय भाभी राईट बोलरेली ए!

[ritesh pandey]
चुप कर साले बंद कर अपना ढोल
मेरे और इसके तू बीच में ना बोल

[verse: sneh updhayaya]
छोड़ो ना जानू अब बात को भुलाते हैं
रेस्टोरेंट चल के बर्गर पिज़्ज़ा खाते हैं
जाओ ना भाई भाभी रेक्वेस्ट कर रेली है

[outro]
तब?
चलिए!
तो, चल



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...