azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

rito riba - ibadatein lyrics

Loading...

जो ना कहा सुन ज़रा
कोई नहीं तेरे बिन मेरा
तुझसे हैं साँसें रवां

तू है तो दिन बन गया
तेरे बिना छिन गया
तुझसे सलामत है जहां

मेरे दिल को तुझसे ऐसे जो ये
बांधा है
लगे खुदा का इरादा
कैसे ना मानूं उसका कहा
तू ही बता

मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन ही फिरूं मेरी हानिए
तू आगे+आगे चले
तेरे पीछे+पीछे आऊं मैं

मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन तू सुकून मेरी हानिए
तू आगे+आगे चले
तेरे पीछे+पीछे आऊं मैं
तू बारिशों में वो कुछ किरणें धूप की
तेरी अदा में हैं नज़रें ये डूबती

शामों+सहर बहें जो तेरे रंगों की नदी
लहर लहर उसमें ही रहना हर सदी

तेरा मेरा मेरा तेरा जो ये नाता है
लगे खुदा का इरादा
कैसे ना मानूं उसका कहा
तू ही बता

मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन ही फिरूं मेरी हानिए
तू आगे+आगे चले
तेरे पीछे+पीछे आऊं मैं

मैं इबादतें करूं तेरी हानिए
संग तेरे होवे रूह मेरी हानिए
मैं मगन तू सुकून मेरी हानिए
तू आगे+आगे चले
तेरे पीछे+पीछे आऊं मैं



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...