
ritu pathak, apeksha dandekar - मैडम मलाई (madam malai) lyrics
हाय मैडम मैडम मैडम मैडम
कोई कहे एंजेल, कोई कहे फेयरी
हॉट जवानी, सेक्सी मेरी
कमल कोमल ये अंग मेरा
चिकना चिकना ये तन मेरा
जैसे की कोई बेंगाल मिठाई
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
जो अब तक किसी के हाथ नहीं आयी
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
अरे मर्दे हथोड़ा गरम है लोहा
अरे मर्दे हथोड़ा गरम है लोहा
अबे इ, दिमाग का खा, दिमाग मत खा
madam, i am your adam
you wanna touch me, try, catch me
रात के मंज़र में
बिजली सा चमके, गोरा बदन मेरा
मारे झटके
यूँ तोह बॉलीवुड में भी
हैं लाखों
जाने जान मैं हूँ मगर सब से हट के
मेरी कमर जैसे जयपुरी सुराही..
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई..
जो अब तक किसी के हाथ नहीं आयी
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई..
अरे मर्दे हथोड़ा गरम है लोहा
अरे मर्दे हथोड़ा गरम है लोहा
madam, i am your adam
oh, you funny man, go away
चीज़ करारी मैं, लड़की पटाखा
जहाँ भी जाऊं मैं, कर दूं धमाका
सारा ज़माना ये मेरा दीवाना
आशिक मेरा मजनु परवाना
लुट गए हर ऐडा पे जो ली अंगड़ाई
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई..
जो अब तक किसी के हाथ नहीं आयी
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई
मैं हूँ मैडम
मैडम मलाई..
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
तू है मैडम
you are our madam, we are your adam
Random Lyrics
- johnny de mol - mama lyrics
- mal webb - dodgy lyrics
- the black eyed peas - i can’t make you dance lyrics
- tuğba yurt - çürüdüm lyrics
- dala - younger lyrics
- the forsaken - force fed repentance lyrics
- josh woodward - thanks for coming lyrics
- rondexy - lifestyle lyrics
- yung egbert & tejak - egbert ft. tejak - ok boomer (prod. koelka) lyrics
- stefano zarfati - sua altezza 1,60 lyrics