
rochak kohli, mohit chauhan & gurpreet saini - jab tu sajan lyrics
[rochak kohli, mohit chauhan & gurpreet saini “jab tu sajan” के बोल]
[verse 1]
तेरे बिना मैं क्या रे
हूं साँसों से जुदा रे
रूँआँ रूआँ है तू
बस तू, पिया
है रब्ब की रज़ा तू
जो मुझको मिला रे
हवाओं सा सुकून
है तू, पिया
[pre+chorus]
तूने मुझको पुकारा यूँ
मैं चला आया बाहों में
कट जाएँ तेरी छाँव में
सारे दिन, ये सारी रतियाँ
[chorus]
के जब तू सजन मेरे पास है
कुछ और न चाहें अखियाँ
तू ही सफ़र, तू ही मेरी तलाश है
कुछ और न चाहें अखियाँ
तू है दुआ मेरी जो पूरी हुई
मैं टूटा तारा हूँ
मैं पिछले जनम तेरा ही था
इस जनम भी दोबारा रहूँ
के जब तू सजन मेरे पास है
कुछ और न चाहें अखियाँ
[verse 2]
के तेरे संग लागी अखियाँ
रातें हैं कई जागी अखियाँ
तुझी में पाया रब को मैंने
हो गई बैरागी अखियाँ
के तेरे संग लागी अखियाँ
रातें हैं कई जागी अखियाँ
तुझी में पाया रब को मैंने
हो गई बैरागी अखियाँ
[pre+chorus]
हो, इश्क़ की धूप चेहरे पे
छनके तेरे जो महकी है
जग रही है दिवाली सी
मेरे दिल की सारी रतियाँ
[chorus]
के जब तू सजन मेरे पास है
कुछ और न चाहें अखियाँ
तू ही सफ़र, तू ही मेरी तलाश है
कुछ और न चाहें अखियाँ
[bridge]
धुआँ धुआँ ढल गया, पानी में उतर गया
जब से है पाया तुझे, दिल में बसाया तुझे
नदिया नज़रों में तू, इक ही हज़ारों में तू
ख़ुद से जुदा न करूँ, कभी मैं ख़ुदाया तुझे
सजदे+सवाबों में, इश्क़ वाले ख़्वाबों में
धीमे धीमे बहता है तू
[chorus]
तू है दुआ मेरी जो पूरी हुई
मैं टूटा तारा हूँ
मैं पिछले जनम तेरा ही था
इस जनम भी दोबारा रहूँ
के जब तू सजन मेरे पास है
कुछ और न चाहें अखियाँ
Random Lyrics
- el brayan - la última gota (remix ecuador) lyrics
- 愛田健二 (kenji aida) - 港の五番町 (minato no gobancho) lyrics
- меторави (metorawi) - чудеса (wonders) lyrics
- небослов (neboslov) - птица (bird) lyrics
- f0ether - sorry lyrics
- cfc - лдпр (ldpr) lyrics
- склеенный.avi (skleennyy.avi) & rot10 (01tor) - тихая яркая lyrics
- kizzyvibes - ignite lyrics
- ricardo moral - patricinha dupla face lyrics
- mr.anemo - open my life lyrics