
rochak kohli, sanjith hegde & gurpreet saini - dhuan dhuan lyrics
[rochak kohli, sanjith hegde & gurpreet saini “dhuan dhuan” के बोल]
[verse 1]
धुआँ+धुआँ ढल गया, पानी में उतर गया
जब से है पाया तुझे, दिल में बसाया तुझे
नदियाँ, नज़ारों में तू, इक था हज़ारों में तू
अपना बना के किया तूने यूँ पराया
[pre+chorus]
मुझे अब मेरा साया ना मिले
क्या ऐसे होते हैं प्यार के सिले
[chorus]
बता दे मुझे, बहती हवा
टूटे दिल की सदा, गहरा दरिया है
खोए+खोए लगते सभी किनारे
सोई हैं रातें, टूटे दिन चले जाते
सूनी तन्हाइयों के तोहफ़े
फिरते हैं हारे+हारे
[verse 2]
चुप सा कोई शोर है, धुंधला सा हर ओर है
कैसे जोड़ूँ, कैसे बाँधूँ, कितने सिरों से टूटी ये डोर है
तुझपे यार बता, अब यक़ीं क्या करे
झूठा बादल हो तो फिर ज़मीं क्या करे
माँगी जिसकी दुआ, वो तबाह कर गए
इश्क़ का रास्ता ये कैसे मंज़रों पे लाया
[pre+chorus]
मुझे अब मेरा साया ना मिले
क्या ऐसे होते हैं प्यार के सिले
[chorus]
बता दे मुझे, बहती हवा
टूटे दिल की सदा, गहरा दरिया है
खोए+खोए लगते सभी किनारे
सोई हैं रातें, टूटे दिन चले जाते
सूनी तन्हाइयों के तोहफ़े
फिरते हैं हारे+हारे
फिरते हैं हारे+हारे
[instrumental outro]
Random Lyrics
- sadichist - fake reality lyrics
- exdrahs - i built a garden on the faultline lyrics
- sig.carlito - plan a lyrics
- ras cricket - upp till kamp - upp till kamp-comandante cricket 2015 lyrics
- 林欣彤 (mag lam) - 你以為 (opinionated) lyrics
- p@r!5 - eroti₵ lyrics
- dystopian.it - we all smoke weed lyrics
- miro semberac - ko to para nase nebo lyrics
- 1k phew - send that lyrics
- bryan chong - cut into pieces lyrics