azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

rohh & shaukand - o soneya lyrics

Loading...

[rohh & shaukand “o soneya” के बोल]

[verse 1: rohh]
तुझसे आँखें जो मिली, दूरी ख़ुद से मिट गई
कैसी सी ये दिल्लगी
तेरी हर एक आख़िरी ख़्वाहिश पूरी करने की
आ गई है एक ज़री

[pre+chorus: rohh]
मेरी आहटें भी तुझको ही पुकारें
तू नज़र से दूर ना जाना, मेरी जां

[chorus: rohh]
ओ, सोनेया
मेरे भी दिल में है जगह, आ भी जा
बस मुझको जी भरके है तुझको देखना
दूरी जो काटे, हम सज़ा से ख़फ़ा

[vese 2: shaukand]
तेरी कानों की बाली सिरहाने जो रहती तेरे
ये उसकी भी क़िस्मत है
ना जाने क्यों डरती है
ना जाने क्यों डरती है मुझसे
वो नफ़रत क्यों करती है
वो नफ़रत क्यों करती है मुझसे, तुझसे
[refrain: rohh]
मेरी यादों में तेरी यूँ मीठी सी बातें सुनहरी हैं
सुन ज़रा, ये दूरी+क़रीबी तो वक़्त की क़ैदी है
सोनेया (सोनेया)
सोनेया (सोनेया)

[chorus: rohh]
ओ, सोनेया
मेरे भी दिल में है जगह, आ भी जा
बस मुझको जी भरके है तुझको देखना
दूरी जो काटे, हम सज़ा से ख़फ़ा

[outro: rohh]
(ओ, सोनेया)
(ओ, सोनेया)
(ओ, सोनेया)
(ओ, सोनेया)
(ओ, सोनेया)
(ओ, सोनेया)



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...