roop kumar rathod - salaam aaya lyrics
[roop k+mar rathod, shreya ghoshal, & suzanne d’mello “salaam aaya” के बोल]
[chorus]
दबी+दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[instrumental break]
[chorus]
दबी+दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[verse 1]
जब बोले, वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
जब बोले, वो जब बोले
उसकी आँख में रब बोले
[pre+chorus 1]
पास+पास ही रहना तुम
आँख+आँख में कहना तुम
देखा तुम्हें तो आराम आया
[chorus]
दबी+दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[instrumental break]
[verse 2]
रोज़ ही दिल की आग उठाकर
हाथ पे लेकर चलना है
तेरे बिना, बिना तेरे बूँद+बूँद अब
रात, रात+भर जलना है
तू मिले, ना मिले, ये हसीं सिलसिले
वक्त के सख़्त हैं, अब ये कटते नहीं
[pre+chorus 2]
हाँ, तेरे बिना साँस भी चलती है
तेरे बिना दिल भी धड़कता है
याद नहीं था, याद आया
[chorus]
दबी+दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
[instrumental break]
[verse 3]
दिन की तरह तुम सर पे आना
शाम के जैसे ढलना तुम
ख़्वाब बिछा रखे हैं राह में
सोच+समझकर चलना तुम
नींद की छाँव से, तुम दबे पाँव से
यूँ गए वो निशाँ, अब तो मिटते नहीं
[pre+chorus 3]
तेरे लिए चाँद भी रुकता है
तेरे लिए ओस ठहरती है
याद नहीं था, याद आया
[chorus]
दबी+दबी साँसों में सुना था मैंने
बोले बिना मेरा नाम आया
पलकें झुकीं और उठने लगीं
तो हौले से उसका सलाम आया
[outro]
सलाम आया, सलाम आया
सलाम आया, सलाम आया
सलाम आया, सलाम आया
सलाम आया, सलाम आया
Random Lyrics
- poserboy - goth boy shit lyrics
- øverdrive - intrxspectixn. lyrics
- mufassa - complejos lyrics
- summer dean - can't hide the heartache from her face lyrics
- half•alive - conditions of a punk - live lyrics
- محمد منير - allah ya allah - الله يا الله - mohamed mounir lyrics
- daisy guttridge - tell all my friends lyrics
- yanko - don't get clocked* lyrics
- shirel - sola lyrics
- r-906 - 怪電話 (a mysterious phone call) lyrics