roop kumar rathod - to chalun lyrics
[roop k+mar rathod “to chalun” के बोल]
[intro]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
[pre+chorus]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में है, उनसे कहूँ
[chorus]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm+hm+hm+hm+mm, mm+mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm+hm+hm+hm+mm, mm+mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
[post+chorus]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
[instrumental break]
[verse 1]
उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनकी ज़ुल्फ़ों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दिए
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ
उनके चेहरे की ये नर्मियाँ
उनकी ज़ुल्फ़ों की ये बदलियाँ
उनकी आँखों के रोशन दिए
उनके होंठों की ये सुर्खियाँ
[pre+chorus]
सब उनके हैं जलवे, मैं चलने से पहले
साँसों में, आँखों में, ख़्वाबों में, यादों में
और इस दिल में उनको छुपा के रखूँ
[chorus]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm+hm+hm+hm+mm, mm+mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
तो चलूँ, तो चलूँ, mm+hm+hm+hm+mm, mm+mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
[post+chorus]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो।
[instrumental break]
[verse 2]
मैं कहीं भी रहूँ, ऐ सनम
मुझको है ज़िंदगी की क़सम
फ़ासले आते+जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम
मैं कहीं भी रहूँ, ऐ सनम
मुझको है ज़िंदगी की क़सम
फ़ासले आते+जाते रहें
प्यार लेकिन नहीं होगा कम
[pre+chorus]
जिन्हें चाहूँ, जिन्हें पूजूँ, उन्हें देखूँ, उन्हें छू लूँ
ज़रा बातें तो कर लूँ, ज़रा बाँहों में भर लूँ
मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ
[chorus]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm+hm+hm+hm+mm, mm+mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
[pre+chorus]
ऐ, जाते हुए लम्हों, ज़रा ठहरो, ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ, ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो इक बात दिल में है, उनसे कहूँ
[chorus]
तो चलूँ, तो चलूँ, mm+hm+hm+hm+mm, mm+mm
तो चलूँ, तो चलूँ, तो चलूँ
Random Lyrics
- kali uchis - blindfolds lyrics
- ailbhe reddy - so quickly, baby lyrics
- viva elástico - todos los problemas lyrics
- mig - freestyle 20.25 lyrics
- braden deckert - 2009 lyrics
- 9mice - s uma* lyrics
- юлдуз усманова (yulduz usmanova) - totoy lyrics
- павшее небо (pavshee nebo) - болезни (diseases) lyrics
- gigi33978 & papak - giuseppegiuseppegiuseppe lyrics
- tesseract - tender - radar o.s.t lyrics