roxen band & mustafa zahid - hum jee lenge lyrics
[verse 1]
ये मेरे दिलका जाना
एक आखरी फ़ैसला है
अब साथ होगा ना तेरा
ये दर्द की इंतहान है
था प्यार तेरा तो झूठा
सच्चा मगर ये खुदा है
तन्हाइयों में हूं रोया
तब जाके मुझको मिला है
दुनियाके रिश्तों में तो
ये होता ही रहा है
लैला और मजनू भी तो
एक दूसरे से जुदा है
[pre+chorus]
तन्हाईका अश्क मिटाएं यहां
बरबादियां भी सबको जाने मिली है कहां
[chorus]
तेरे बिना हम जी लेंगे
फिर क्यों रहे कोई गीले
तेरे बिना हम सेह लेंगे
वो ज़ख्म जो तुझ से मिले
आ हा हां
[verse 2]
है रूट नई, मौसम नया
इस दौर में कैसी वफा
भर जाएगी तेरी कमी
मिल जाएगा अब कुछ नया
हां खुश हैं अब हम तो
तुझसे कहां हम खफा है
तूने चुना है वो रास्ता
तेरे लिए जो बना है
एहसान तेरा मैं मानू
तन्हा मुझे जो किया है
जो प्यार तेरा है खोया
लगता है खुद से मिला मैं
[pre+chorus]
किसको मिला संग उम्र भरका यहां
वो ही रुलाए दिल चाहे जिसको सदा
[chorus]
तेरे बिना हम जी लेंगे
फिर क्यों रहे कोई गीले
तेरे बिना हम सेह लेंगे
वो ज़ख्म जो तुझ से मिले
तेरे बिना हम जी लेंगे
फिर क्यों रहे कोई गीले
तेरे बिना हम सेह लेंगे
वो ज़ख्म जो तुझ से मिले
[outro]
तेरे बिना हम जी लेंगे
Random Lyrics
- mal rivrs - when worlds collide lyrics
- the bone machine - era il re lyrics
- marwan pablo - molotof | مولوتوف lyrics
- poesje - devious lyrics
- l3vvysk8r - kolorowa woda lyrics
- aprxlbl00m - silver sky angel lyrics
- jana - piši propalo lyrics
- mr. rap reviews - top 10 nhà cái châu á uy tín bậc nhất lyrics
- j kire - sp4c3 lyrics
- грязь (gryaz) - dolls lyrics