rushil aswal & akhil issac - paani ki lehar lyrics
[rushil aswal “paani ki lehar” के बोल]
[verse 1]
मैं पानी की लहर, तू चाँद की तरह
यूँ खींचे तू मुझको, मैं आसमाँ को लूँ छू
जो तू ना हो पास, मैं रह जाऊँ ठहरा
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव+सा हूँ
[chorus]
और हाँ, तेरी आँखों में देखूँ तो लगूँ मैं ख़ुद को ख़ास
तू जाने ना तेरे होंठ हैं फूल, तो मेरे हैं भँवरे की तरह
मैं हैराँ क्यूँ सपना+सा लगे साथ तेरा जब मैं जगा
मैं अनजान इस परवाह से
तुम्हें खोने से डरता हूँ मैं, तुम हो इतनी ख़ास
[verse 2]
मैं नदियों में पत्थर, तेरा प्यार है झरना (तेरा प्यार है झरना)
ये पड़ता जो मुझ पर तभी आकार मैं लूँ (आकार मैं लूँ)
तू मेरी है चादर, तुझे ओढ़ूँ तो ठंड ना (तुझे ओढ़ूँ तो ठंड ना)
एहसान ज़ाहिर (ज़ाहिर) मुझपे तू थोड़ा तो कर
[chorus]
और हाँ, तेरी आँखों में देखूँ, दिखे मैं और आसमां
तू जाने ना तेरे होंठ हैं फूल, तो मेरे हैं भँवरे की तरह
मैं हैराँ क्यूँ सपना+सा लगे साथ तेरा जब मैं जगा
मैं अनजान इस परवाह से
तुम्हें खोने से डरता हूँ मैं, तुम हो इतनी ख़ास
[outro]
मैं पानी की लहर, तू चाँद की तरह
यूँ खींचे तू मुझको, मैं आसमाँ को लूँ छू
जो तू ना हो पास, मैं रह जाऊँ ठहरा
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव+सा हूँ
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव+सा हूँ
हवा का तू झोंका और मैं एक नाव+सा हूँ
Random Lyrics
- moyka - headlights lyrics
- nadine ghawi - row, row, row your boat lyrics
- antonow & christoph tapp - sie lebt lyrics
- redimi2 - kami no ko lyrics
- yumbs & simmy - you try lyrics
- signum (deu) - letztes jbb 8tel-finale #6b lyrics
- spaceman zack - cruella lyrics
- harolyn blackwell - green finch and linnet bird lyrics
- kidnfinity - any_way lyrics
- paenda - up and down lyrics