
s.d. burman - wahan kaun hai tera musafir lyrics
[intro]
वहाँ कौन है तेरा?
मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ?
दम ले+ले घड़ी भर
ये छैयां पायेगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?
मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?
[verse 1]
बीत गये दिन, प्यार के पलछिन
सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाक़ातें
प्यार की वो मुलाक़ातें
[pre+chorus]
सब दूर अन्धेरा
सब दूर अन्धेरा
मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ?
[chorus]
दम ले+ले, दम ले+ले
दम ले+ले घड़ी भर
ये छैयां पायेगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?
[verse 2]
कोइ भी तेरी राह न देखे
नैन बिछाये ना कोई
दर्द से तेरे कोई न तड़पा
आँख किसी की ना रोयी
आँख किसी की ना रोयी
[pre+chorus]
कहे किसको तू मेरा
कहे किसको तू मेरा
मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ?
[chorus]
दम ले+ले घड़ी भर
ये छैयां पायेगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?
[refrain]
हो, मुसाफिर, तू जाएगा कहाँ?
[verse 3]
कहते हैं ज्ञानी, “दुनिया है फ़ानी”
पानी पे लिखी लिखाई
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसी के न आयी
हाथ किसी के न आयी
[pre+chorus]
कुछ तेरा ना मेरा
कुछ तेरा ना मेरा
मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ?
[chorus]
दम ले+ले, दम ले+ले
दम ले+ले घड़ी भर
ये छैयां पायेगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?
Random Lyrics
- mavi phoenix - dreams lyrics
- eunho (plave) - but your idol lyrics
- 3tti - one_saphire_hearme.wav lyrics
- hasiok - jedziemy na mecz lyrics
- hubert. - a sad song for fent dealers lyrics
- migu, dawy & fey - save the date lyrics
- b.j. thomas - no one else on earth lyrics
- c-clown - far away... young love (acoustic guitar version) lyrics
- virtnomera - передоз lyrics
- burning embers - it'll end the same lyrics