saar - yaar mera pyar lyrics
अगर लगे जो तुझे कभी ऐसा
खो गया हो जैसा रास्तें पे तू अकेला
चल रहा हो ऐसा
पीछे मुड़ के देखलेना
यार होगे वहा
जिंदगी के मारे हम भी चल रहे हैं यहाँ
लेने को लेले अरे दुनिया ये सारी
तो भी तुझे क्या गम हैं
रहेंगे हम वैसे के वैसे
जहा तू वहा हम
क्युकी तू हैं
(यार मेरा प्यार)
तुझसे ही हर सुबह मेरी, तुझसे पे ही हर शाम
(यार मेरा प्यार)
first kiss की हो खुशी
या breakup का स्वाद हो
(यार मेरा प्यार)
रंगी कहानियों से भरी खुली किताब हो
(यार मेरा यार)
किस्से ही हो ख़तम सभी
तुझसे शुरुवात हो
(यार मेरा प्यार)
coffee पे बात हो, सुट्टे से रात हो
बैठे हो यु सभी
और whiskey का गलास हो
लड़की हो टंच सी और लौंडा भी क्लास हो
कैंटीन मैं कट रही
जिंदगी उधार हो
(यार मेरा प्यार)
तुझसे ही हर सुबह मेरी, तुझसे पे ही हर शाम
(यार मेरा यार)
first kiss की हो खुशी
या breakup का स्वाद हो
(यार मेरा प्यार)
रंगीन कहानियों से भरी खुली किताब हो
(यार मेरा यार)
तुझसे ही हो ख़तम सभी
तुझसे शुरुवात हो
यार मेरा प्यार
यार
यार
यार
Random Lyrics
- ward thomas - the good and the right lyrics
- marzia gaggioli - crazy lyrics
- annet x - mon ami lyrics
- all star opera - a.s.o. lyrics
- taemin (태민) - monologue (혼잣말) lyrics
- hoons (훈스) - falling star (이 별은 지나가는 중입니다) lyrics
- kouji wada - eien no takaramono lyrics
- good cop bad cop - silk and leather lyrics
- isley brothers - i got to get myself together lyrics
- ward thomas - changing lyrics