
sachet-parampara, sachet tandon, parampara tandon & irshad kamil - humsafar lyrics
[sachet+parampara, sachet tandon, parampara tandon & irshad kamil “humsafar” के बोल]
[intro: sachet tandon]
मेरी बेफिक्री की फिक्र तू
मेरी सांसों का है ज़िक्र तू
हम हमक़दम से हमराह हुए
अब हमराह से हमनवा हुए
[chorus: sachet tandon]
राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूं है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
[verse 1: sachet tandon]
तेरे हवाले होना है मैंने
ये आशिक़ाना इशारा हुआ
चुपके से तेरी तमन्ना जगी
चुपके से ये दिल आवारा हुआ
बेरंग है वो जीना यहाँ पे किसी का
अगर ना सहारा हुआ
[chorus: sachet tandon]
राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूं है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
[verse 2: parampara tandon]
इक डर दिल में, दिल मुश्किल में
मानूं या न मानूं मैं तेरी बातें
इक पल ये भी लगता है मुझको
ये बातें चाहत की सौगातें
[refrain: sachet tandon & parampara tandon]
धीरे+धीरे तू मेरे लफ़्ज़ों में आया है
तुझको ही तो चुपके से मन में लाया है
धीरे+धीरे तू मेरे लफ़्ज़ों में आया है
तुझको ही तो चुपके से मन में लाया है
[chorus: sachet tandon]
राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
[instrumental break]
[bridge: parampara tandon & sachet tandon]
वादे हो, शीशे हो, धागे हो, साँसें हो
टूटे बिना वो यूँ कब तक रह लेंगे?
फीके उजालों के, ख़्वाबों+ख़यालों के
झूठे खिलौनों से कब तक बहलेंगे?
कैसे ज़ख़्मों को बता
मरहम का मिलता अचानक पता
ये मान ले, चाहत दुनिया में सबसे
बेहतर मरहम है, यारा
[chorus: parampara tandon & sachet tandon]
हाँ, राहों पे तेरी मैं जाऊँ बिखर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
मैं ना ये सोचूं है जाना किधर
अगर साथ मेरे तू है हमसफ़र
[outro: sachet tandon]
बाकी अभी है सफ़र, हमसफ़र
ज़रा देर तू साथ चल दे अगर, हमसफ़र
Random Lyrics
- fox stevenson - one horse town lyrics
- cole myer - hokey pokey lyrics
- zibidyzodiac - akustik rap lyrics
- may stars - whats up lyrics
- fever (prp) - maybe, always, never lyrics
- muddy south music - living genre son lyrics
- sxdzaku - любить (to love) lyrics
- bruce springsteen - the lost charro lyrics
- jack of all trades [us] - alice was here lyrics
- os pontos negros - inês lyrics