
samay raina - rook volume 1 lyrics
बैठे खेलने को chess के खिलाड़ी
और board पे army बिछा ली
तुझे mate पे ऐसे ले जाऊँ (बेटे)
तेरी मौज कराऊँ
बैठे खेलने को chess के खिलाड़ी
और board पे army बिछा ली
तुझे mate पे ऐसे ले जाऊँ (बेटे)
तेरी मौज कराऊँ
आ जा तेरा rook मारूँ
सर से castle करने का भूत उतारा
opening के बाद तुझे जूतें मारूँ
तुझे free में मेरा घोड़ा देके ऊँठ मारूँ
करूँ तेरी बुद्धि खराब
मेरी wrong है position
तेरी खुद भी खराब
मेरे पास एक p+wn
तू जानता नहीं राज़ मेरा
कर दूँगा push उसे
घोड़ा लेकर नाच मेरा
खेला होगा तुझसे हज़ारों ने
छोटी मोटी opening, या लंबी caro+kann
opening के बड़े+बड़े पिटारों से
पर london जैसा दम न बेचारे में
मैं करूँ दिन रात एक
sagar shah मेरे गुरु मेरे साथ देख
तेरा castle मैंने तोड़ा एक चाल में
आज़मा के देख ले, दम कितना p+wno में
बैठे खेलने को chess के खिलाड़ी
और board पे army बिछा ली
तुझे mate पे ऐसे ले जाऊँ (बेटे)
तेरी मौज कराऊँ
बैठे खेलने को chess के खिलाड़ी
और board पे army बिछा ली
तुझे mate पे ऐसे ले जाऊँ (बेटे)
तेरी मौज कराऊँ
[?] तो हुआ मेरे घोड़े की क़दर
16+17 चाल में क़बर
तेरा piece हुआ drop, peace हुआ बहुत
हाथी मेरा देगा तुझे सीधे मौत
move your घोड़ा move+move your घोड़ा
magnus vs duda जैसे streak तेरा तोड़ा
तू है black की रानी
मैं हूँ white का राजा
मैंने mate in three किया अभी तरो+ताज़ा
थोड़ा आगे थोड़ा पीछे
अपने राजा को हिला
तेरे पास आया p+wn, पर revive न मिला
move बोल अपना, तेरा कोई न बचा
check नहीं, checkmate
तेरा टूटा क़िला
बैठे खेलने को chess के खिलाड़ी
और board पे army बिछा ली
तुझे mate पे ऐसे ले जाऊँ (बेटे)
तेरी मौज कराऊँ
बैठे खेलने को chess के खिलाड़ी
और board पे army बिछा ली
तुझे mate पे ऐसे ले जाऊँ (बेटे)
तेरी मौज कराऊँ (कट गया)
Random Lyrics
- bu$hi - béni x4 lyrics
- leather nun america - bourgeois pig lyrics
- fion - delusion(al) (feat. matt jinn) lyrics
- samantha hudson - me la pela lyrics
- shine vi - богема или премиум lyrics
- the melniks - vacation lyrics
- ash leone - i might lyrics
- big yaya - highrise lyrics
- kroh - butterfly lyrics
- vale garzón - desperté lyrics