sameer uddin feat. abhishek nainwal & bappi lahiri - ghar ke hai na ghat ke lyrics
यार मिले है आज मेरे और समा
रंगीन दुनिया का है लगता कारवाँ
ये मौज की शाम
ये मीठे जाम
ये मौज की शाम, ढल ना जाए
ये मीठे जाम, रुक ना जाए
अरे दुनिया को छोड़ेंगे
तारे हम तोड़ेंगे आज
घर के है ना घाट के, दुश्मन हम अनाज के
दिल के है हम सच्चे, ये बात समझ लो तुम
मेरे घाट का पानी आजा तुझे पीला दूं
स्वाद मैं swag का तुझे चखा दूं
बैठ मेरी गाड़ी मे थोड़ा चिपक के
base से धड़कन तेरी बढ़ा दु
अरे कहाँ चली ज़रा
(रूको रूको)
मेरे दिल की train करे (चुकू चुकू)
काली काली मेरी आँखे बोले (टुकु टुकु)
(कटोरे कटोरे कटोरे कटोरे)
dady की नजरो मे हम
सबसे बड़ी भूल है
जवानी की इज़्ज़त नही
फिर भी बेड़े cool है
dady की नज़रों मे हम
सबसे बड़ी भूल है
किसको है करना क्या prove
ये सब तो फ़िज़ूल है
ये मौज की शाम
ये मीठे जाम
अरे दुनिया को छोड़ेंगे
तारे हम तोड़ेंगे यार
घर के है ना घाट के, दुश्मन हम अनाज के
दिल के है हम सच्चे, ये बात समझ लो तुम
घर के है ना घाट के, दुश्मन हम अनाज के
दिल के है हम सच्चे, ये बात समझ लो तुम तुम तुम
मेरे घाट का पानी आजा तुझे पीला दु पिएगा तू
ऐयाशी का स्वाद चखा दु, तभी तो जिंदगी जिएगा तू
घाट का पानी आजा तुझे पीला दूं पिएगा तू
ऐयाशी का स्वाद चखा दु
थोड़ा ख़ौएगा
जान जाएगा समोसे और चटनी का भी मज़ा तुझे आएगा
अरे मौज के फरिस्ते जिसको लोग है तरसते
बाबू बहुत सरस छेने, बहुत सरस छे
आपनी ही दुनिया में
खुली आँखो के सपनो में
आपनी ही दुनिया मे हम
खोए-खोए से रहे
खुली आँखो के सपनो मे भी सोए-सोए से रहे
आपनी ही दुनिया मे हम खोए-खोए से रहे
जगादो हमे करलो जीतने जतन
अपना तो funda है एक my friend
मौज की शाम
मीठे जाम
अरे दुनिया को छोड़ेंगे
तारे हम तोड़ेंगे आज
घर के है ना घाट के, दुश्मन हम अनाज के
दिल के है हम सच्चे, ये बात समझ लो तुम
घर के है ना घाट के, दुश्मन हम अनाज के
दिल के है हम सच्चे, ये बात समझ लो तुम
मेरे घाट का पानी आजा तुझे पीला दु पिएगा तू
दुश्मन हम आनाज के
मेरे घाट का पानी आजा तुझे पीला दु पिएगा तू
ये बात समझलो तुम
घर के है ना घाट के, दुश्मन हम अनाज के
दिल के है हम सच्चे, ये बात समझ लो
तुम तुम तुम तुम
Random Lyrics
- red rocks worship - live lyrics
- eny sagita - pamer bojo lyrics
- dumblonde - glad lyrics
- mila j - pain in my heart lyrics
- lindsay dunn - staring me down lyrics
- mila j - kickin' back (remix) lyrics
- c. tangana - placer de porno lyrics
- col3trane - language lyrics
- dumblonde - i lyrics
- sam lasky - right hand man but everyone steals dogs lyrics