sanchi - chale bhi jao lyrics
Loading...
[“chale bhi jao” के बोल]
[verse 1]
खाली पन्ने को भरने की कोशिश है
सूनी रातों में सोने की ज़रुरत है
तारे गिनूँ या तुमको सुनूँ
मिलके बातें करने की चाहत है
[pre+chorus]
नहीं होगा अब प्यार दोबारा
तुझपे ही तो खत्म था सारा
[chorus]
चले भी जाओ
मेरे ख्यालों से चले भी जाओ
चले गए जो मेरे नसीबों से
तो सपनों में भी ना नज़र आओ
[verse 2]
सारे फूल भी देखूँ मुर्झा गए
हमारी कब्र पे डाले थे जो खुशी से तुमने
कैसे किया यह भी तो बता
कि मुड़कर अफ़सोस भी नहीं हुआ
[pre+chorus]
तुझसे तो हो भी गया प्यार दोबारा
कैसे किया, यह सीखा जा, यारा
नहीं, तो बस
[chorus]
चले भी जाओ
मेरे ख्यालों से चले भी जाओ
चले गए जो मेरे नसीबों से
तो सपनों में भी ना नज़र आओ
[outro]
नहीं होगा अब प्यार दोबारा
तुझपे ही तो खत्म था
Random Lyrics
- zoel - gratitude / gratitud (traducción al español) lyrics
- dormantt - come out in the night lyrics
- possessed by paul james - feed the family lyrics
- 4everfreebrony - warmth lyrics
- jahvel lewis - wakanda lyrics
- jack bunch - satellite lyrics
- dawn landes - traveling lyrics
- blulere - counting it up lyrics
- xoxo jordan - interlude lyrics
- davy sicard - il y en a lyrics