sanchi - chale bhi jao lyrics
Loading...
[“chale bhi jao” के बोल]
[verse 1]
खाली पन्ने को भरने की कोशिश है
सूनी रातों में सोने की ज़रुरत है
तारे गिनूँ या तुमको सुनूँ
मिलके बातें करने की चाहत है
[pre+chorus]
नहीं होगा अब प्यार दोबारा
तुझपे ही तो खत्म था सारा
[chorus]
चले भी जाओ
मेरे ख्यालों से चले भी जाओ
चले गए जो मेरे नसीबों से
तो सपनों में भी ना नज़र आओ
[verse 2]
सारे फूल भी देखूँ मुर्झा गए
हमारी कब्र पे डाले थे जो खुशी से तुमने
कैसे किया यह भी तो बता
कि मुड़कर अफ़सोस भी नहीं हुआ
[pre+chorus]
तुझसे तो हो भी गया प्यार दोबारा
कैसे किया, यह सीखा जा, यारा
नहीं, तो बस
[chorus]
चले भी जाओ
मेरे ख्यालों से चले भी जाओ
चले गए जो मेरे नसीबों से
तो सपनों में भी ना नज़र आओ
[outro]
नहीं होगा अब प्यार दोबारा
तुझपे ही तो खत्म था
Random Lyrics
- lone wolf syndrome - john's song lyrics
- nolan shanks - last night happened lyrics
- stray kids - 특 (s-class) lyrics
- офф'i (off'i) - нюдс(nudes) lyrics
- jmani - drunk in love (henny) lyrics
- tyson james - just the messenger lyrics
- antilopen gang, bobby fletcher & koljah - der stoff aus dem legenden sind lyrics
- the weaknesses - the last night lyrics
- the bug club - green dream in f# lyrics
- toosii - will be king lyrics