
sandeep nath - hum sirf musafir hain lyrics
[sandeep nath “hum sirf musafir hain” के बोल]
[verse 1]
हर पल ज़िन्दगी एक इम्तेहान है
इम्तेहान में हम दोनों का नाम है
वक़्त से मिलकर करे ज़िन्दगी नई साज़िशें
अपने बस में है के बस हम करें कोशिशें
[pre+chorus]
किसके हाथों में भला क़िस्मत की डोर है
मंज़िल का मालिक यहाँ पे कोई और है
[chorus]
हम सिर्फ़ मुसाफ़िर हैं, हम सिर्फ़ मुसाफ़िर—
हम सिर्फ़ मुसाफ़िर हैं, हम सिर्फ़ मुसाफ़िर—
[instrumental break]
[verse 2]
आँखों में आँसू आते हैं अक्सर
पर वो बहते हैं बस दिल के अंदर
ग़म हो या ख़ुशियाँ, चलते जाना है
नहीं ख़बर अपना कहाँ ठिकाना है
[pre+chorus]
किसके हाथों में भला क़िस्मत की डोर है
मंज़िल का मालिक यहाँ पे कोई और है
[chorus]
हम सिर्फ़ मुसाफ़िर हैं, हम सिर्फ़ मुसाफ़िर—
हम सिर्फ़ मुसाफ़िर हैं, हम सिर्फ़ मुसाफ़िर—
[verse 3]
एक जंग हर दिन यहाँ पे चलती है
हार+जीत हर पल यहाँ बदलती है
अग्नि+परीक्षा से गुज़र के जाना है
जल+जल के कुंदन सा बन जाना है
[pre+chorus]
किसके हाथों में भला क़िस्मत की डोर है
मंज़िल का मालिक यहाँ पे कोई और है
[chorus]
हम सिर्फ़ मुसाफ़िर हैं, हम सिर्फ़ मुसाफ़िर—
हम सिर्फ़ मुसाफ़िर हैं, हम सिर्फ़ मुसाफ़िर—
Random Lyrics
- brighton ck & mathews - grateful lyrics
- kęnn (phl) - move it x2 lyrics
- daturas embrace - woven, under scarlet thread lyrics
- ambrus kyri - tapsolj velem lyrics
- t.a.t.u. - all the things she said (extension 119 club edit) lyrics
- natassa bofiliou - to rantevou lyrics
- aster leviathan - rainamiri lyrics
- whereisroamer - angel droid lyrics
- jim e. brown - the liquid from my brain is leaking out my nose lyrics
- d3light - friends lyrics