
sangeet haldipur, siddharth haldipur & rashmin dighe - bheegey baarish mein lyrics
Loading...
[sangeet haldipur, siddharth haldipur & rashmin dighe “bheegey baarish mein” के बोल]
[chorus]
भीगे बारिश में यूँ ही
अब कोई फिकर ही नहीं
पल दो पल ये चाँदनी है और ये आशिक़ी है
ख़ाब से भी हसीं
कैसी ये दीवानगी
जाने क्या है ये दिल्लगी
कुछ तो है आँखों में तेरी वो बात अनकही सी
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
[bridge]
होठों पे थरथराती एक उलझन है
रात सर्द है ज़रा सी
दो पल के लिए आज खो भी जाने दे मुझे
तुझ में कहीं, यारा (यारा)
[chorus]
जाने तू या जाने ना
माने तू या माने ना
तू जो है, रौशनी है और ये ज़िंदगी है
ख़ाब से भी हसीं
भीगे बारिश में यूँ ही
अब कोई फिकर ही नहीं
पल दो पल ये चाँदनी है और ये आशिक़ी है
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
हाँ, यारा
[outro]
ख़ाब से भी हसीं, यारा
हाँ, यारा
Random Lyrics
- lynx (zaf) - i got one lyrics
- 1verse (유니버스) - multiverse lyrics
- biggi smoak - tunnel vision lyrics
- spencer mb - you saved me lyrics
- beceka - b-71 lyrics
- terminal nation - revenge lyrics
- helena casella - undefined borderline lyrics
- lil bhavi - tpa tap lyrics
- love hunters - membuang rindu lyrics
- despo rutti - freestyle despo rutti lyrics