
satveer singh baudhd - khilona ban gaya tera lyrics
खजाना कर दिया खाली
चुराया दिल भी है मेरा ।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
खिलौना बन गया तेरा ।
तेरी बाहों में सोता हूं
समझकर तुझको अपनी सी ।
चैन मुझे आता है पगली
तू मुझे लागे सजनी सी ।
मेरी जान तेरे हाथों में
मेरा दिल हो गया तेरा।
मेरा दिल हो गया तेरा।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
ओस तेरी आंखों पर पड़ती
मुझे मोती सी लगती है।
ये बिंदिया झिलमिलाती सी
मुझे ज्योति सी लगती है।
मुझे अपना बनाता है
चांद सा ये तेरा चेहरा।
चांद सा ये तेरा चेहरा।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
मेरे रंग से लिखा जालिम
नाम मेरा तेरे दिल पर ।
बनानी है नई दुनिया
जरा हम दोनों को मिलकर ।
तेरे दिल के सिपाही का
मेरी सांसों पर है पहरा।
मेरी सांसों पर है पहरा।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
इश्क की नाव में दोनों
चलानी साथ मिलकर के ।
मेरे जीवन में स्वागत है
तू आना साथ चलकर के ।
लिखा सतवीर भाई ने
ये प्यारा,प्यार है मेरा ।
ये प्यारा,प्यार है मेरा ।
तुझे पाने की चाहत में
खिलौना बन गया तेरा ।
Random Lyrics
- spinte - мафия [mafia] lyrics
- atk & ul'team atom - plus d'une fois trahi lyrics
- lize beekman - steeds en altyd lief lyrics
- deanblue - não quero ficar lyrics
- kamuran akkor - her seferinde lyrics
- eretici - i miei cari falsi amici lyrics
- tess carminato - cosa vuoi lyrics
- rochelle jordan - telescope lyrics
- lolek (grc) - μάρκος (markos) lyrics
- xhris2eazy - blunts0nab0at.mp3 lyrics