
satveer singh baudhd - teri adat lyrics
तू मेरी रोशनी दिल की
में तेरे दिल का तारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
तेरी आदत का मारा हूं
तेरे हाथों में देखी है
वो रेखा इश्क की मैने ।
वो हाथ मेरे बन जाएं
बावली फिर तो क्या कहने।
पैर की पायल हूं तेरी
तेरे दिल का सहारा हूं।
तेरे दिल का सहारा हूं।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
ये चेहरा देखना तेरा
मुझे क्यों अच्छा लगता है ।
तू हस दे एक पल पगली
कोई सपना सा लगता है।
तू बारिश मेरे आंगन की
में नैनों की वो धारा हूं ।
में नैनों की वो धारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
कहानी एक दोनों की
इरादा नेक है मेरा ।
तुझे ही रात दिन चाहना
काम ही एक है मेरा ।
में दुनियां भर में बिखरा था
तेरी आंखों ने संवारा हूं ।
तेरी आंखों ने संवारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
तेरी बातों को सुनता हूं
कोई मुझे गीत सा लागे।
ये जन्मों जन्मों की यारा
कोई मुझे रीत सी लागे।
लिखा सतवीर ने तुझको
में तेरे मन का किनारा हूं ।
में तेरे मन का किनारा हूं ।
जान ले तू भी इतना सा ।
तेरी आदत का मारा हूं
Random Lyrics
- juicy junkies - 100mila succhi lyrics
- elxi - all the ways to break a heart lyrics
- nielle - falling lyrics
- joar sabate & lil joar - hikapin lyrics
- falcko - compte à rebours (bonus 2) lyrics
- earthquake lights - a dead wind lyrics
- ososombre - let go lyrics
- joshua burnside - nothing completed lyrics
- benie4nobody - billionaire(cover) lyrics
- mumford & sons - anchor lyrics