screwangle - oh no! lyrics
oh no! सब कुछ सही है!
oh no! still हम वही हैं!
oh no! यादें तो काई है!
oh no! सिर्फ़ तू ही तो नहीं है!
यादें तेरी हर घड़ी हर पल
ढूँढू तुझे हर जगह मैं, क्यों? आज कल
फिखा लगे मुझे यहाँ हर फल
मिट जाए ये जो सीने में हलचल
चल मेरे साथ तू भी ride पे
ठंडी ठंडी हवा और तू मेरे side में
दिमि सी music और मीठी सी बातें
बिताऊं तेरे साथ ही ये रातें
बैठा अकेला आज अपने ही आपसे
सवाल करने लगा हूँ मैं अपने ही आप पे
रातो को रो लेता चुपचाप से
अब कैसे धोऊ सारे अपने पाप ये?
ना मुझे दूरिया मंजूर है
फिर भी यहाँ हम मजबूर है
मेरा क्या इसमें कसूर है?
तू छोड़े मुझे यह केसा फितूर है
oh, मुझसे दूर जैसा तू नूर
दूर से ना मिले सुरूर
कैसे पाल लिए गुरूर
हाँ जी यह भी मेरी गलती ज़रूर
oh no! सब कुछ सही है!
oh no! still हम वही हैं!
oh no! यादें तो काई है!
oh no! सिर्फ़ तू ही तो नहीं है!
हाँ, अब हर परछाई लगे तू
तुझे ढूंढने लगा हर जगह हु
किसी बात से डर नहीं मुझको
सिर्फ इसके आलावा की मैं खुदको खो दूं
कितने भी बातें बनालू
बहते इन आँखों में आंसू
आवारा रूह को तो छू लू
करीब मेरे फिर भी में तुझको गवाह दू
यह ख्वाइश यह तालाब होती रोज
आये तू वापस यह रहती है खोज
आस्मां में आंखें रखे तो सोच
अफ़सोस नहीं साथ though we were so close
चले दोनों अपने ही राह
still ढूँढू तुझे मैं कहाँ
लापता रहे के भी यहाँ
बेबसी जाना है जहाँ
oh no! सब कुछ सही है!
oh no! still हम वही हैं!
oh no! यादें तो काई है!
oh no! सिर्फ़ तू ही तो नहीं है!
Random Lyrics
- yung dirt - trap money beats lyrics
- robot95 - años en la red lyrics
- fire in the spoof - shellers s8 pt. 1 | stewie griffin lyrics
- hannah hoang - bên em chỉ cần là anh lyrics
- experimental products - mannequin lyrics
- anthony david - acey duecy lyrics
- helabroke - sin retorno lyrics
- byu vocal point - what a beautiful name lyrics
- diahann carroll - hit the road to dreamland lyrics
- fog lake - one for the catholic girls lyrics