azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

seedhe maut - srk lyrics

Loading...

[seedhe maut “srk” के बोल]

[verse: calm & encore abj]
करी बहुत mistakes (mistakes)
पर छोड़े नहीं दोस्त (छोड़े नहीं दोस्त)
यहाँ पे थे साँप (साँप)
right under my nose (nose)
जला दी गेंड (जला दी गेंड)
they biting my flows (biting my flows)
अब बने वो hater (बने वो hater)
i’m being real right now, अब बने वो ghost (phew+phew+phew)
they look at my wrist (look at my wrist)
पूछे, “क्या है cost?” (पूछे, “क्या है cost?”)
मैंने कहा मेहनत है बावे ये पैसे से हटके, a lot (a lot)
twenty+one floors (twenty+one floors)
जैसे final boss (final boss)
है लगी बाहर भीड़ (भीड़)
जैसे अंदर है shah rukh khan
करी mistakes पर छोड़े नहीं लोग
और यहाँ पे थे साँप right under my nose
ah f+ck it, मैं जाने नहीं देता हूँ दुश्मन को जैसे मैं जाने नहीं देता हूँ दोस्त को
पहला, मैं f+ck देता हूँ अपने music को
दूसरा, मैं f+ck देता हूँ अपने मोक्ष को
school से ही ऐसा हूँ
बहन पे बात है आ जाती तो खो देता हूँ अपने होश को, i mean (aha)
मुझे किस बात की शर्म है, मैं चल रहा हूँ कर्मों पे
एक बात बोल, तुझे किस बात का भ्रम है?
जो पल रहा है चरणों पे, spit so clean
तेरे दोस्त खड़े, दंग हो गए
बंदों के बीच हम दिल को यहाँ काटके भी बाँटते उम्मीद
हम कल से हैं बेहतर और आज भी हैं ढीट
ना ही जेब से गरीब बस शक्ल से शरीफ, huh
[chorus: encore abj]
ऐंठ (ungh), लोंडे रहे हैं मुझसे ऐंठ (aha)
leather खोले मेरा bat (whoo)
controversies करें catch (catch)
mic पे नहीं करते हैं acting
इन्हें हवा लगी, दिखे ऐंठ (ऐंठ)
इनके सर खोले मेरा bat (ऐंठ)
बालक रहे हमसे ऐंठ (ऐंठ)
बाप को दिखाते नहीं ऐंठ (ऐंठ)

[verse: calm & encore abj]
ले रहा हूँ दिन की दो flight’ein
ये नशे क्यों लगे दिवाई से?
इस office में रहते दो mic और दस भाई हैं
यहाँ पैसा नहीं, लोंडों ने यारी कमाई है
ले रहा हूँ दिन की दो flight’ein
i’m working, हैं वेल्ले ये, जलते सब भाई से बहुत
टपके खून लिखूं तो डरते इस स्याही से
हैं जेबें वो मोटी पर लगते हो light weight और लगते हो—
ये metal gear solid sh+t, साँपों से बचो
वो जाने जब sm की बारी है भागो
ये industry सोचे के artist हैं ठगो
वो चाहते तुम सोते रहो ख्वाबों में मरो
बावे f+ck that, ले रहा हूँ दिन की दो flight
दोनों भाई हैं gucci में जब होता मेरा showtime
इनसे ज्यादा लोग हैं show पे क्योंकि लिखूँ more rhymes
चाहिए नहीं कोई co+sign, मैं हूँ वो जो करे लोंडों को sign
बावे f+ck that, आगे+पीछे बातें चली मेरी
मेरा हर track hater’on की हलक में दस जगह से फट रहा है
आँखों देखी बातों पे भरोसा नहीं, मैं suspect
लपेट ही ना सके, बेटा इतनी तू मत फेक
भेजा तुझमें नहीं, भेजा मैं खुदा का
बेहजा बातों में मेरी, यहाँ बेजान बातें नहीं बनाता
भेजी बोला कर बे लौड़े, तुझे पहले भी कहा था
बहती गंगा में जो हाथ धोए, उसे पहले ही डूबा रहा हूँ like (ungh)
मैं करे जाऊँ aiming, arjun’s training
सारे पीछे हो जाओ, stay back
और दिखे बस लक्ष्य, दिखे बस हक है
दिखे बस सत्य है, दिखे बस facts
इन्हें दिखे बस hate, दिखे बस fake
दिखे बस जेब, दिखे बस cap
दिखे बस gap, दिखे बस ऐंठ
दिखे बस lainth, दिखे बस ऐंठ
[chorus: encore abj]
ऐंठ (ungh), लोंडे रहे हैं मुझसे ऐंठ (aha)
leathеr खोले मेरा bat (whoo)
controversies करें catch (catch)
mic पे नहीं करते हैं acting
इन्हें हवा लगी, दिखे ऐंठ (ऐंठ)
इनके सर खोले मेरा bat (ऐंठ)
बालक रहे हमसे ऐंठ



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...