shaan - dastaan - e - om shanti om lyrics
सुनने वालों सुनो ऐसा भी होता है
दिल देता है जो वो जान भी खोता है
प्यार ऐसा जो करता है
क्या मर के भी मरता है
आओ तुम भी आज सुन लो
दास्तान है ये
के इक था नौजवान जो दिल ही दिल में
एक हसीना का था दीवाना
वो हसीना भी के जैसी खूबसूरत
का दुनिया भर में था मश्हूर अफसाना
दोंनों की ये कहानी है जिसे सबा
कहते हैं ओम शांति ओम
नौजवान की थी आरज़ू
उसकी थी ये ही जस्टज़ू
हमें हसीना में उसे मिले
इश्क के सारे रंग बू नौजवान की थी आरज़ू
उसकी थी ये ही जस्टज़ू
हमें हसीना में उसे मिले
इश्क के सारे रंग बू
उसे न जाना ये नादानी है
वो राय को समझ के पानी है
क्यूं ऐसा था किस लिए था?
ये कहानी है
दास्तान है ये के हम दिलकाश हसीना के
निगाहों, दिल में कोई दूसरा ही था
बेखबर है बात से हमें नौजवान के ख़्वाबों का
अंजाम तो होना बुरा ही था
टूटे ख्वाबों की दास्तान को सबी है
कहते हैं ओम शांति ओम
सुनते हैं सुनो ऐसा भी होता है
कोई जीता हंसा इतना ही रोता है
दीवानी होके हसीना
खाई क्या धोखे हसीना
आओ तुम भी आज सुन लो
दास्तान है ये के हम मासूम हसीना ने
जिसे चाहा वो था अंदर से हरजय
संग दिल से दिल लगा के
बेवफा के हाथ आके
उसे इक दिन मौत ही पाई
इक सीतम का फसाना है जिसको सब
कहते हैं ओम शांति ओम
क्यों कोई क़ातिल समझौता नहीं
ये जुर्म वो है जो छुपा नहीं
ये दाग वो है जो मिटा नहीं
रहता है खूनी के हाथ परी
खून हम हसीना का जब था हुआ
कोई वहा था पांच तो गया
लेकिन वो बच्चा न सका का उपयोग करें
रोया था प्यार उसकी बात परी
दास्तान है ये के
जो पहचानता है खूनी को
वो नौजवान है लौट के आया
कह रही है जिंदगी कातिल समाज ले
उसके सर पर छूका है मौत का साया
जनमों की, कर्मों की है कहानी जैसी
कहते हैं ओम शांति ओम
कहते हैं ओम शांति ओम
कहते हैं ओम शांति ओम
Random Lyrics
- noo phước thịnh - dòng thời gian (live version) lyrics
- lillian axe - migrating north lyrics
- øverdrive - cliff's edge/savior lyrics
- un1je - воспоминания (memories) lyrics
- mystsaphyr - biohazard lyrics
- 333nivira - below the ground lyrics
- voljah fla - чистая энергия (chistaya energiya) lyrics
- niko eme - igual (part. ander bock) lyrics
- ginger bronson - cough syrup violet hazy lyrics
- whatuprg - already lyrics