shalmali kholgade - shayarana lyrics
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
झीनी है, भीनी है, खुशबू तेरी है, मैं महक रही हूँ
खट्टी है, मीठी है, बोलियाँ तेरी हैं, मैं चहक रही हूँ
तू चाहत पुरानी, शरारत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए+हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh+ooh, whoa, oh, शायराना हुई
मैं शायराना, शायराना, शायराना हुई
चाँद छल के चल दिया है, दिन में ही निकल लिया है
ख़्वाब तोड़ लाया है मेरे लिए नए
आगे+पीछे बाँहें खींचे उड़ रही हैं ये हवाएँ
राहें ढूँढ लाई हैं मेरे लिए नई
शायराना+शायराना, हो गई मैं शायराना
शायराना+शायराना, शा+रा+रा+रा+रा+रा, शायराना
तू हसरत पुरानी, तू आदत नई है
यक़ीं तो दिला दे, तू है या नहीं है
आए+हाए, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
गुनगुनाने लगी, आशिक़ाना हुई
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
oh, oh+ooh, whoa, oh, शायराना हुई
कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
हाँ, कहें जो सखियाँ, सुने जो तकियाँ, तू है वो कहानी
दौड़ी जो नस में, रहे ना बस में, तू है वो रवानी
मैं जिस पे फ़िदा हूँ, अदा बन गया तू
जो सच हो गई वो दुआ बन गया तू
कि हाय, ज़ुबाँ भी फिसलने लगी
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
हुई+हुई, मैं तो हुई, शायराना हुई
शायराना, oh+oh, शायराना
oh+oh, शायराना, शायराना, शायराना
शायराना+ना+ना+ना+ना, शा+रा+रा+रा+रा+ना
शायराना हुई, yeah, शायराना हुई, शायराना हुई
Random Lyrics
- lil felon - not a joke lyrics
- courting - the wedding lyrics
- chastity belt - i-90 bridge lyrics
- gbr & tiavo - tipp-kick lyrics
- jean paul medroa - navidarks lyrics
- rema - boys will always be boys (tour freestyle part 2) lyrics
- giovanni johven - fading echoes lyrics
- sam crutcher - erebus lyrics
- remo the hitmaker - i don't give a f#*k lyrics
- wwmkeith - bloodbath lyrics