shamshad begum - chaman mein rah ke virana lyrics
Loading...
चमन में रह के वीराना मेरा दिल होता जाता है
चमन में रह के वीराना मेरा दिल होता जाता है
ख़ुशी में आज कल कुछ ग़म भी शामिल होता जाता है
चमन में रह के वीराना मेरा दिल होता जाता है
ख़ुशी में आज कल कुछ ग़म भी शामिल होता जाता है
चमन में रह के वीराना
ना जाने क्यूँ बदलती जा रही है ज़िंदगी मेरी
ना जाने ज़िंदगी मेरी
ना जाने क्यूँ बदलती जा रही है ज़िंदगी मेरी
ना जाने ज़िंदगी मेरी
मैं दिल से बेख़बर, दिल मुझसे ग़ाफ़िल होता जाता है
चमन में रह के वीराना
ये उलझन और ये बेचैनी, ये धड़कन और ये बेताबी
ये धड़कन और ये बेताबी
ये उलझन और ये बेचैनी, ये धड़कन और ये बेताबी
ये धड़कन और ये बेताबी
मेरा दिल जाने किन तीरों से घायल होता जाता है
चमन में रह के वीराना मेरा दिल होता जाता है
ख़ुशी में आज कल कुछ ग़म भी शामिल होता जाता है
चमन में रह के वीराना
Random Lyrics
- karlie redd, teejay, stadic, jonny blaze - henny & vibes lyrics
- niko moon - fishin' in the dark lyrics
- kk & shreya ghoshal - teri yaadon mein (romanized) lyrics
- lycanthrope - in the abyss lyrics
- sofaygo - misunderstood lyrics
- akin yai - audio blaxploitation lyrics
- cat janice - white shoes lyrics
- plk - ea7 lyrics
- the mendoza line - i hope that you remember to forget lyrics
- filipa - you can't hide lyrics