
shamshad begum - leke pahla pahla pyar lyrics
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
उसकी दीवानी, हाय, कहूँ कैसे हो गई
जादूगर चला गया, मैं तो यहाँ खो गई
उसकी दीवानी, हाय, कहूँ कैसे हो गई
जादूगर चला गया, मैं तो यहाँ खो गई, होय
नैना जैसे हुए चार, गया दिल का क़रार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
तुम ने तो देखा होगा उसको, सितारों?
आओ, ज़रा मेरे संग मिल के पुकारो
तुम ने तो देखा होगा उसको, सितारों?
आओ, ज़रा मेरे संग मिल के पुकारो, होय
डोलूँ होके बेक़रार, ढूँढे तुझको मेरा प्यार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
जब से लगाया तेरे प्यार का काजल
काली+काली बिरह की रतियाँ हैं बेकल
जब से लगाया तेरे प्यार का काजल
काली+काली बिरह की रतियाँ हैं बेकल, होय
आजा, मन के सिंगार, करे बिंदिया पुकार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
मुखड़े पे डाले हुए ज़ुल्फ़ों की बदली
चली बलखाती कहाँ? रुक जा, ओ, पगली
हाँ, मुखड़े पे डाले हुए ज़ुल्फ़ों की बदली
चली बलखाती कहाँ? रुक जा, ओ, पगली, हाय
नैनों वाली तेरे द्वार, ले के सपने हज़ार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
चाहे कोई चमके जी, चाहे कोई बरसे
बचना है मुश्किल पिया जादूगर से
हाँ, चाहे कोई चमके जी, चाहे कोई बरसे
बचना है मुश्किल पिया जादूगर से, हाय
देगा ऐसा मंतर मार, आख़िर होगी तेरी हार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
सुन+सुन बातें तेरी गोरी मुस्काई रे
आई+आई देखो+देखो, आई, हँसी आई रे
हाँ, सुन+सुन बातें तेरी गोरी मुस्काई रे
आई+आई देखो+देखो, आई, हँसी आई रे, हाय
खेली होंठों पे बहार, निकला ग़ुस्से से भी प्यार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार, भर के आँखों में ख़ुमार
जादूनगरी से आया है कोई जादूगर
ओ, लेके पहला+पहला प्यार
Random Lyrics
- delgao, blnco & d3llano - no vas a verme llorar lyrics
- milkshakes in the valley - lucky mermaid lyrics
- tai verdes - pipe down lyrics
- fraads - ikk dig lyrics
- usao - knight rider lyrics
- lucy kaplansky - mary's window lyrics
- jim freeman - in the vanity of sold souls lyrics
- christian faith center - owe you my life lyrics
- kacper hta - martwi poeci lyrics
- nessbeal - vodor 2 lyrics