shilpa rao - ishq jaisa kuch lyrics
इश्क़ जैसा
इश्क़ जैसा, जैसा
जब साथ होते हैं, जागे सारी रात होते हैं
सपने तेरे आएँगे कैसे?
जो काम हैं दिल के, कर लेंगे आज हम मिल के
तेरे हो जाएँगे ऐसे
बातें अधूरी सी तुझसे हैं पूरी सी
कल थीं फ़िज़ूल की, जो अब हैं ज़रूरी सी
पहली बार ही लग रहा है ऐसा कुछ
होने लगा है जो, है इश्क़ या है वो
इश्क़ जैसा कुछ?
मेरा जो तू हुआ तो ही शुरू हुआ
इसके जैसा कुछ
तेरी बाँहों में, ओ, मेरी जाँ
हाँ, मुझे इतना सुकून मिला
अब कहीं जाना ना और कहाँ
दिल से दिल जो तेरे लगा
हाँ, मेरा इश्क़ है सिर से फिरा
हद में भी रह के करना है क्या?
तू मेरी, मैं तेरा हुआ
दुनिया को लगे जो लगने दो बुरा
तेरा+मेरा मिलना कहानी जैसा है
चलो, बह जाएँ, इश्क़ पानी जैसा है
मेरी नज़रों ने तेरी नज़रों से
आधी कही और कुछ अधूरी सी बात रह गई
बातें अधूरी सी तुझसे हैं पूरी सी
कल थीं फ़िज़ूल की, जो अब हैं ज़रूरी सी
पहली बार ही लग रहा है ऐसा कुछ
होने लगा है जो, है इश्क़ या है वो
इश्क़ जैसा कुछ?
मेरा जो तू हुआ तो ही शुरू हुआ
इसके जैसा कुछ
इश्क़ जैसा कुछ
जैसा, जैसा, जैसा, जैसा, जैसा, इश्क़ जैसा कुछ
इश्क़ जैसा कुछ
जैसा, जैसा, जैसा, जैसा, जैसा, इश्क़ जैसा कुछ
होने लगा है जो, है इश्क़ या है वो
इश्क़ जैसा कुछ?
मेरा जो तू हुआ तो ही शुरू हुआ
इसके जैसा कुछ
Random Lyrics
- dannymean - во мне (in me) lyrics
- austin peter - i love lyrics
- wake forest university - dear old wake forest lyrics
- waterlines - pretty green eyes // elysium lyrics
- katy kirby - hand to hand lyrics
- a-europa - там где я - дожди - original lyrics
- coastal town - distant shores lyrics
- gdrn & magnús jóhann - morgunsól lyrics
- unknown artist - change of heart lyrics
- larmid - д3нсим lyrics