
shilpa rao, prasad sashte & bimaljeetsingh oberoi - adhoora lyrics
[chorus]
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ+सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ+सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
[verse]
लम्हों से भरी ज़िंदगी मेरी
कुछ जैसे शूल, कुछ फूल+सी
कट जाएँ, कुछ काटे ही नहीं
सुख दे कभी, कभी सीख+सी
इन बिना मन दुखी, सूनी+सूनी साँसें मेरी
पाऊँ कभी+कभी नहीं, बैरी पिया माने नहीं
जागूँ, सोऊँ, ढूँढूँ पल, ऐसे ही पाया तो है
तो भी लगे सब अधूरा
[chorus]
था जो अभी यहीं, कहाँ है लम्हा वो?
है पल से पहले जो, मिला है जा के कल को
मैंने अभी तो जिया भी नहीं था उसको
देखा ही था, चाहा ही था बस इक नज़र
छुआ+सा अनछुआ
अखियों में पलकों से दबाते हुए
ले चला दिल की ओर
जो देखा तो ना था, छोड़ गया मुझे वो अधूरा
Random Lyrics
- asha banks - head start lyrics
- prodak42117 - eyez closed lyrics
- sauvane - i'm not bleeding anymore lyrics
- i ragazzi della stalla - wednesday (il cuore) lyrics
- woodi music - nickerchen auf'm weg lyrics
- p.o.p - off the earth lyrics
- wavez - в твою голову (in your head) lyrics
- smitgrey - i want a sigil lyrics
- adel fox - i just sing lyrics
- mr. master - headless humiliable lyrics