azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

shraddha sharma - raastey lyrics

Loading...

मानो ना मानो
होने को सब हो जाता है
सोचा न ऐसा
और क्या से क्या हो जाता है
कोई न ये जाने
हैं सारे अंजाने
किसी को न पता
कल कहाँ ठिकाना
हमको भी बताना, बताना

कब कहाँ मुड़े रास्ते
कब कहाँ चले रास्ते
कब कहाँ थमे रास्ते
कब कहाँ उड़े ये रास्ते

एक पल सब यहीं है
दूजे को सब खो जाता है
कहते सभी हैं
ढूँढो तो खुदा मिल जाता है
कोई न ये जाने
हैं सारे अंजाने
किसी को न पता
कल कहाँ ठिकाना
हमको भी बताना, बताना

कब कहाँ मुड़े रास्ते
कब कहाँ चले रास्ते
कब कहाँ थमे रास्ते
कब कहाँ उड़े ये रास्ते
कब कहाँ मुड़े रास्ते
कब कहाँ चले रास्ते
कब कहाँ थमे रास्ते
कब कहाँ उड़े ये रास्ते



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...