shreya ghoshal - chikni chameli lyrics
बिच्छू मेरे नैना
बड़ी ज़हरीली ਅੱਖ मारे
कमसिन कमरिया साली
इक ठुमके से ਲੱਖ मारे
हाए, बिच्छू मेरे नैना
बड़ी ज़हरीली ਅੱਖ मारे
कमसिन कमरिया साली
इक ठुमके से ਲੱਖ मारे
नोट हज़ारों के, खुल्ला छुट्टा कराने आई
हुस्न की तीली से बीड़ी-चिलम जलाने आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
जंगल में आज मंगल करुँगी
भूखे शेरों से खेलूंगी मैं
मक्खन जैसी हथेली पे जलते अंगारे ले लूंगी मैं
हाए, गहरे पानी की मछली हूँ राजा
घाट-घाट दरियों में घूमी हूँ मैं
तेरी नज़रों की लहरों से हार के आज डूबी हूँ मैं
हाए, जानलेवा जलवा है
देखने में हलवा है
जानलेवा जलवा है
देखने में हलवा है
प्यार से परोस दूँगी, टूट ले ज़रा
ये तो trailer है
पूरी film दिखने आई
हुस्न की तीली से
बीड़ी-चिलम जलाने आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
हे, बंजर बस्ती में आई है मस्ती
ऐसा नमकीन चेहरा तेरा
मेरी नीयत पे चढ़के छूटे ना, है रंग गहरा तेरा
जोबन ये मेरा कैंची है, राजा
सारे पर्दों को काटूंगी मैं
शामे मेरी अकेली है, आजा, संग तेरे बाटूंगी मैं
हाए, बातों में इशारा है
जिस्में खेल सारा है
बातों में इशारा है, जिस्में खेल सारा है
तोड़ के तिजोरियों को लूट ले ज़रा
चूम के ज़ख्मों में थोड़ा मल्हम लगाने आई
हुस्न की तीली से बीड़ी-चिलम जलाने आ-ई
आई चिकनी (चिकनी…) आई
आई चिकनी (चिकनी…) आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
आई चिकनी चमेली, छुप के अकेली
पौआ चढ़ा के आई
हाए!
Random Lyrics
- canopy hands - our love lyrics
- yungeen ace - 2x screamin lyrics
- yico tseng - 水的记忆 lyrics
- ryan egan - miles and miles lyrics
- yung bleu - on cam lyrics
- nella kharisma - warung kopi lyrics
- kate tempest - hot night cold spaceship lyrics
- kate tempest - bad place for a good time lyrics
- gonzalo (pop) - precioso lyrics
- teen top (틴탑) - happy ending lyrics