shreya ghoshal - gaaye jaa lyrics
[shreya ghoshal “gaaye jaa” के बोल]
[intro]
सूरज तेरा गर्दिश में है, ढलते हुए कह गया
फिर लौट के आऊँगा मैं, नज़दीक ही है सुबह
[chorus]
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
गाए जा, गाए जा, रात के धागों से
सवेरा बुन, गाए जा
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
[verse]
अपना ही अपना क्यूँ कहलाया है?
कैसे कोई तय करता है कौन पराया है?
एक वही रिश्ता तेरी कमाई है
दर्द के पल में जिसने तेरा साथ निभाया है
[pre+chorus]
टूटा हुआ, तो क्या? सितारा तू
किसी का बन सहारा तू
[chorus]
गाए जा, गाए जा, रात के धागों से
सवेरा बुन, गाए जा, गाए जा
गाए जा, गाए जा, ग़म में है सरगम
गुनगुना ये धुन, गाए जा
[verse]
हो, आँखों में रखना सपने तू कल के
तुझको लेकिन उन तक जाना होगा खुद चल के
मझधारों से तू हार नहीं जाना
साहिल तुझको पाना होगा लहरों में ढल के
[outro]
है ज़िंदगी वही जो चलती है
ये गिर के ही सँभलती है
Random Lyrics
- honesty rhi'naye - happy birthday lyrics
- garrett kato - nowhere lyrics
- lil baby - after tour snippet* lyrics
- patrykslatt - zmywam się lyrics
- daniel mello - cavaleiro injustiçado lyrics
- luis r conriquez & tony aguirre - el de morelos (2022) lyrics
- julianne petersen - perfect thursdays lyrics
- the comsat angels - a world away lyrics
- ideogram - falling snow lyrics
- frenzy (2) - clockwork toy lyrics