shreya ghoshal - ta ra ra ra rum tararumpum (from "ta ra rum pum") lyrics
हो, अगर कभी कोई गम
तो बिल्कुल ना तुम घबराना
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
बस रहे यकीन ये तुम को
खुशियों को तो है आना
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
रात है तो सवेरा भी होगा
है सफ़र तो बसेरा भी होगा
ग़म के आगे, मुस्कुरा के गाए हम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ज़िन्दगी में कोई भी कमी हो (hm, hm, hm)
पलकों पे जो ज़रा भी नमी हो (hm, hm, hm)
आँसू ना बहाना तुम, दुख ना उठाना तुम
हार ना जाना दुनिया से
डरना कभी ना तुम, रहना ना गुमसुम
हँस के बताना दुनिया से
आएंगे फिर से दिन खुशियों के
बदलेगा ये मौसम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
कोई आँधी जो आए, तो आए
दिल में है जो दीया, बुझ ना पाए
काली+काली रातें हो, चाहे जैसी बातें हो
हम को है चलते रहना
जो भी आए मुश्किल, डरे नहीं कभी दिल
अपना तो है ये कहना
लम्हें भर को छाए घटा तो
धूप ना हो मद्धम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
हो, अगर कभी कोई गम
तो बिल्कुल ना तुम घबराना
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
बस रहे यकीन ये तुम को
खुशियों को तो है आना
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
रात है तो सवेरा भी होगा
है सफ़र तो बसेरा भी होगा
ग़म के आगे, मुस्कुरा के गाए हम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
ता रा+रा+रा रम, तारारमपम
Random Lyrics
- radio & weasel - ntunga lyrics
- mac saturn - sleep lyrics
- capétte - omfalios loros lyrics
- doff - japan *spitting on bodies* lyrics
- james keelaghan - pillow lyrics
- louisiana state university - hey! fightin' tigers lyrics
- vybz kartel - gimme your whatsapp lyrics
- 40 gramos - nadie vive para nadie lyrics
- watch me die - human damnation lyrics
- lilmx - inkognito lyrics