shreya ghoshal & sonu nigam - main agar kahoon (from "om shanti om") lyrics
[intro: sonu nigam]
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ?
[pre+chorus: sonu nigam]
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ?
किसी ज़बाँ में भी वो लफ्ज़ ही नहीं
कि जिनमें तुम हो क्या, तुम्हें बता सकूँ
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “तुम सा हसीं
कायनात में नहीं है कहीं”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
[instrumental+break]
[verse 1: sonu nigam]
शोख़ियों में डूबी ये अदाएँ चेहरे से झलकी हुई हैं
ज़ुल्फ़ की घनी+घनी घटाएँ शान से ढलकी हुई हैं
लहराता आँचल, है जैसे बादल
बाँहों में भरी है जैसे चाँदनी, रूप की चाँदनी
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “ये दिलकशी
है नहीं कहीं, ना होगी कभी”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
[instrumental+break]
[verse 2: shreya ghoshal]
तुम हुए मेहरबाँ तो है ये दास्ताँ
ओ, तुम हुए मेहरबाँ तो है ये दास्ताँ
अब तुम्हारा+मेरा एक है कारवाँ
तुम जहाँ, मैं वहाँ
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “हमसफ़र मेरी
अप्सरा हो तुम या कोई परी”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
[pre+chorus: sonu nigam]
तुमको पाया है तो जैसे खोया हूँ
कहना चाहूँ भी तो तुमसे क्या कहूँ?
किसी ज़बाँ में भी वो लफ्ज़ ही नहीं
कि जिनमें तुम हो क्या, तुम्हें बता सकूँ
[chorus: sonu nigam]
मैं अगर कहूँ, “तुम सा हसीं
कायनात में नहीं है कहीं”
तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं
Random Lyrics
- destiny's child - lose my breath (paul johnson's club mix) lyrics
- kiryano - erased it lyrics
- mr.666 - zero suit samus lyrics
- dimiko - grind with me lyrics
- niko jug - verbluten lyrics
- darth6ix - where is my home? lyrics
- kaan bostan - melekler lyrics
- nio - driving home 4 christmas lyrics
- martha-jane official - new in town lyrics
- zaky - miroir lyrics