shreya ghoshal & udit narayan - mohabbat se (from "gumnaam") lyrics
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
[verse 1]
तुम्हें चाहती हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
तुम्हें चाहती हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
ये रब जानता है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
[verse 2]
तुम्हें देखता हूँ तो लगता है जैसे
मुझे मेरी सारी ख़ुशी मिल गई है
सदियों से जिसकी तमन्ना थी मुझको
मुझे वो मेरी ज़िंदगी मिल गई है
[pre+chorus]
तेरी बातें सुन के मेरी ये निगाहें
तेरी बातें सुन के मेरी ये निगाहें
झुकी जा रही हैं शरम से, शरम से
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
[verse 3]
बचा के रखूँगी सभी उलझनों से
तुम्हें गेसुओं की घनी छाँव दूँगी
मुझे चाहे कुछ भी ज़माना कहेगा
तेरे बाज़ुओं में ही खोई रहूँगी
[pre+chorus]
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
मुझे प्यार कितना है इस भोलेपन से
बताऊँ मैं कैसे सनम से, सनम से?
[chorus]
मोहब्बत से ज़्यादा मोहब्बत है तुम से
ये दिल कह रहा है, क़सम से, क़सम से
तुम्हें चाहता हूँ मैं चाहत से ज़्यादा
ये रब जानता है, क़सम से, क़सम से
मोहब्बत से ज़्यादा…
Random Lyrics
- claudio villa - violino lontano lyrics
- unki - sm0ke! lyrics
- catervas - elástica lyrics
- scrim - 1800-pain lyrics
- emcee n.i.c.e. - 2 fish lyrics
- deborah conway - everything you want it to be lyrics
- ilovebeemy - i admit lyrics
- tony boy - swiss lyrics
- wesghost - facetime lyrics
- kyros - ghosts of you lyrics