shweta shetty - deewane to deewane hain lyrics
बिड़की पे आऊँ ना बाहर जाऊं
कैसे मैं सारा दिन घर में बिताऊं
नज़रे मिलाऊं तो मैं कैसे मिलाऊं
दीवाने दीवाने तो दीवाने है
दीवाने दीवाने तो दीवाने है
छुपके से चोरी से मिलने वो आया
प्यार भी चोरी से उसने जताया
नाना जो की मैने तो गुस्सा विखावा
दीवाने दीवाने तो दीवाने है
दीवाने दीवाने तो दीवाने है
दिल में बसी है मैं सपनों में आऊँ
सपनों में आके मैं सबको सताऊं
लाखो हैं मजनू किसको बनाऊं
दीवाने दीवाने तो दीवाने है
दीवाने दीवाने तो दीवाने है
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने लोगों से जवानी मैं छुपाऊं रे
जीना है भारी मेरा कैसे वे बताऊँ रे
मेरी अदाओं पे तो मचले मचले हैं सारे
मैं तो संभालू कैसे बहके बहके हैं सारे
मेरे लिये हैं सारे अब तक कुवारे
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
बिड़की पे आऊँ ना बाहर जाऊं
कैसे मैं सारा दिन घर में बिताऊं
नज़रें मिलाऊं तो मैं कैसे मिलाऊं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
मुझको बुलाते हैं दीवाने बहाने से
शोर मचाते हैं हमेशा मेरे आने से
सबके होगें पे यारो मेरा ही है तराना
किसको मैं अपना समझ
किसको समझ बेगाना
मेरे बिना तो सारे हैं ये बेचारे
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
बिड़की पे आऊँ ना बाहर जाऊं
कैसे मैं सारा दिन घर में बिताऊं
नज़रें मिलाऊं तो मैं कैसे मिलाऊं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
छुपके से चोरी से मिलने वो आया
प्यार भी चोरी से उसने जताया
ना ना जोगी मैंने तो गुस्सा दिखाया
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने दिवाने तो दिवाने हैं
दीवाने ये दिवाने ओ दिवाने हैं
दीवाने ये दिवाने ओ दिवाने हैं
दीवाने ये दिवाने ओ दिवाने हैं
दीवाने ये दिवाने ओ दिवाने हैं
दीवाने ये दिवाने ओ दिवाने हैं
दीवाने ये दिवाने ओ दिवाने हैं
Random Lyrics
- 4na - buru lyrics
- scraps - laughingcontest lyrics
- 9.10000 - alone on earth lyrics
- lo key - burn it black lyrics
- william james best mi - best life lyrics
- bern and the bastards - this is all an advertisement lyrics
- standcrazy - pa' la calle lyrics
- aly & aj - slow dancing (overcoats remix) lyrics
- agoni - kör bıçak lyrics
- aasiva - play in the snow lyrics