![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
shy wry - arz lyrics
खास ऐसा क्या था आज
काफी दिनों बाद दिखी तू
पहले से काफी बेहतर
और खुश लग रही थी तू
मैं सोच रहा था के
तू मेरी आंखों में
क्यों ना झाँक पाए
दर्द
मैं कहना तुझसे चाहता था
अब भी तुझसे प्यार करता हूँ
सुन
किताब तुझको अपनी मैंने माना था
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक पन्ना था
कहते तो हैं तुम सब एक जैसी होती हो
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
पर तेरे जैसी क्यों न मिल पाई मुझको
बातों को तेरी सुनके
काफी खुश लग रहा था तू
बाहों में तेरे कोई
और जगह लिए थी
मैं भीगी आँखों के बिना
तेरी तरफ न देख पाई
हमम
भरोसा तेरी आज कही
बातों पर मैं न कर पाउ
क्यों
कहानी तेरे संग मैंने लिखी थी
पर तेरे लिए मैं सिर्फ एक किस्सा थी
कहते तो हैं तुम सब इक जैसे होते हो
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
पर तेरे जेसा अब तक न मिला मुझको
कसम से मैं बदला हूँ
तू चाहे तो आज़मा ले
पहले भी था अब भी है
तुझसे प्यार, हमेशा
(तुझसे) तुझसे तुझसे तुझसे तुझसे
(तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा)
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
तू आजा, तू आजा, तू आजा मेरे पास
तू आजा, तू आजा, तू आजा, तू आजा
Random Lyrics
- yakimanki - обнимашки (hugs) lyrics
- squced. feat hxntxihero! - ты не с нами lyrics
- hardcorowa komercja - bauns (remix) lyrics
- akuma - blaze lyrics
- charlotte riess - narben lyrics
- matt haughey - learn to breathe lyrics
- meeff - big dope lyrics
- broken fences - wait lyrics
- douglas macphail - i concentrate on you lyrics
- always centered at night - ache for lyrics