siddharth chauhan - khairiyat mashup lyrics
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हे है मेरा
जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल हैं
ये दूरियाँ फिलहाल हैं
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
जिस राह पे है घर तेरा
अक्सर वहाँ से हाँ, मैं हूँ गुज़रा
शायद यही दिल में रहा
तू मुझको मिल जाए क्या पता
क्या है ये सिलसिला
जानू ना, मैं जानू ना
ओ, दिल संभल जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
दिल यहीं रुक जा ज़रा
फिर मोहब्बत करने चला है तू
कैसा है रिश्ता तेरा-मेरा
बेचेहरा, फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जायें, खो ना जायें हमसे
काफिला वक़्त का रोक ले
अब से जुदा ना हो
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
मुझको भावें गलियाँ, तेरी गलियाँ
तेरी गलियाँ, गलियाँ तेरी गलियाँ
यू ही तड़पावें, गलियाँ तेरी गलियाँ
Random Lyrics
- fresh prince of nc - ghost (princemix) lyrics
- trapkage - laser lyrics
- parris chariz - sleep @ night lyrics
- md.45 - the creed (megadeth demo) lyrics
- am (410) - the hotspot lyrics
- sub luna city - the preface lyrics
- tray-d - i got the wav lyrics
- the active set - ledger's in the red lyrics
- dano - freestyle del video christopher lambert lyrics
- westside gunn - lord of war lyrics