siddharth mahadevan - hindustani lyrics
हिन्दुस्तान के, हाँ, नाम से सब हमको है पहचानते
तान के हम सीना चलते, चौड़ में, पूरी शान से
वसता है खुदा यहाँ, जयकारे लगते राम के
जो तोड़ने की करें कोशिश, बजा देते कान पे
ये नया हिन्दुस्तान है, पर सोच वही पुरानी है
हिंदू-मुस्लिम-सरदारों से पहले हिन्दुस्तानी हैं
दीवाली पे जलते दीये, सेवैयाँ ईद में खानी है
santa भी यहाँ देता gift, हर दिन नई कहानी है
कितनी भाषा, कितने रंग
फ़िर भी चलते सारे संग
आँखों में सब ले उमंग, तिरंगे को सलामी है
ये मिट्टी मेरी जान है, ये मिट्टी मेरा मान है
मिट्टी मेरी गीता, यही ही मिट्टी रमज़ान है
मिट्टी हो माथे पे, तो मिटूँगा ना मैं कभी भी
यही खुदा, ये राम है, ये मेरा हिन्दुस्तान है
सुनो गौर से, दुनिया वालो
बुरी नज़र ना हम पे डालो
सुनो गौर से, दुनिया वालो
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे हैं हिन्दुस्तानी, हिन्दुस्तानी
हो, सुनो गौर से, दुनिया वालो
बुरी नज़र ना हम पे डालो
चाहे जितना ज़ोर लगा लो
सबसे आगे हैं हिन्दुस्तानी, हिन्दुस्तानी
हमने कहा है जो, तुम भी कहो
हमने कहा है जो, तुम भी कहो
ज़िद्दी मिज़ाजी हैं, जीतों के आदी हैं
हम यार हैं प्यार के
ऊँची उड़ानो के, साथी तूफ़ानों के
आशिक उलटधार के
आसमाँ का हर तारा, जीतने का, हाँ, सारा
शान से खड़ा है india
ना जुदा है कर पाया, ना कोई हरा पाया
ना किसी के आगे झुका india
हे, वन्दे, वन्दे, वन्दे मातरम्
वन्दे, वन्दे, वन्दे मातरम् (हिन्दुस्तानी, हिन्दुस्तानी)
Random Lyrics
- complainer. - a better, lonely year lyrics
- mack b dog - hot breath lyrics
- sts - covered in gold lyrics
- doe b - idgaf lyrics
- cliff richard - do you wonder lyrics
- richard thompson - i live in trafalgar square lyrics
- babyface from the south - para loko lyrics
- addivt - soft spot lyrics
- josephine foster - adieu color adieu lyrics
- kyunchi - regina george lyrics