
sonu kakkar - yeh kasoor mera hai lyrics
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
एक तू ही है दौलत मेरी
हासिल तू मेरा
कितनी है मोहब्बत तुझसे
बे-हिसाब वफ़ा
हसरतों से बढ़कर अपनी चाहा तुझे हमेशा
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरी ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
कोई दर्द रहा न दिल में
न कोई खला
हर ख्वाहिश पूरी हुई है
तुझे पा जो लिया
दूर मुझसे हो न कभी न
करना ये एक एहसान
यह कसूर मेरा है की यक़ीन किया है
दिल तेरे ही ख़ातिर रख छोड़ दिया है
तू ही सबसे करीब है मेरे
तू ही मेरा नसीब है अब ये
महसूस किया है
Random Lyrics
- mc pp da vs - na mente das cretinas lyrics
- rasdore - satoshi nakamoto lyrics
- tomàs d - yin & yang lyrics
- ung hvidsok - fuck booze lyrics
- lil avil - skre lyrics
- liniker e os caramelows - goela lyrics
- sleeky junior - sunshine lyrics
- энди картрайт (andy cartwright) - суперкот (super-cat) lyrics
- jay matthews - holy ghost fire (bonus verse) lyrics
- phum viphurit - hello, anxiety lyrics