sonu nigam feat. aftab sabri & hashim sabri - tuse milke dil ka hai jo haal lyrics
you will be my love
you will be my love
forever i know
i will be your man
i will be your man with more and more
इश्क़ जैसे है एक आँधी
इश्क़ है एक तूफ़ा
इश्क़ के आगे बेबस है दुनिया मे हर इंसान
इश्क़ में सब दीवाने है
इश्क़ में सब हैरान
इश्क़ में सब कुच्छ मुश्किल है
इश्क़ में सब आसान
देखो प्यारे ये नज़ारे ये दीवाने ये परवाने
है इश्क़ में कैसे गुम
हाय तुमसे मिल के दिल का है
जो हाल क्या कहे
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहे
तुमसे मिल के दिल का है
जो हाल क्या कहे
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहे
you will be my love
you will be my love
forever i know
i will be your man
i will be your man with more and more
दिल तो है एक राहि जाना
दिल की तुम मंज़िल हो
दिल तो है एक कश्ती जाना
जिसका तुम साहिल हो
दिल ना फिर कुच्छ माँगे जाना
तुम अगर हासिल हो
दिल तो है मेरा तन्हा जाना
आओ तो महफ़िल हो
इश्क़ से ही सारी खुशिया
इश्क़ ही बर्बादी
इश्क़ है पाबंदी लेकिन
इश्क़ ही आज़ादी
इश्क़ की दुनिया में यारो आपकी आबादी
खो गया वो जिसको मंज़िल इश्क़ ने दिखला दी
देखो प्यारे ये नज़ारे ये दीवाने ये परवाने
है इश्क़ मे कैसे गुम
हाय तुमसे मिल के दिल का है
जो हाल क्या कहे
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहे
तुमसे मिल के दिल का है
जो हाल क्या कहे
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहे
तुमको पूजा है तुम्हारी ही इबादत की है
हमने जब की है तो फिर ऐसे मोहब्बत की है
हमने जब की है तो फिर ऐसे मोहब्बत की है
दिल मेरा पागल है जाना
इसको तुम बहला दो
दिल में क्यू हलचल है जाना
मुझको तुम समझा दो
महका जो आँचल है जाना
इसको तुम लहरा दो
जुल्फ जो बादल है जाना
मुझ पे तुम बरसा दो
you will be my love
you will be my love
forever i know
i will be your man
i will be your man with more and more
जाना ले के जाया है तेरा ये दीवाना
जाना तुझ पे मिट जाएगा
तेरा ये परवाना
जाना मेरे दिल मे क्या है
तुने ये ना जाना
जाना तुझको याद आएगा
मेरा ये अफ़साना
देखो प्यारे ये नज़ारे ये दीवाने ये परवाने
है इश्क़ मे कैसे गुम
हाय तुमसे मिल के दिल का है
जो हाल क्या कहे
हो गया है कैसा ये कमाल क्या कहे
तुमसे मिल के
हाल क्या कहे
हो गया है, कमाल क्या कहे
Random Lyrics
- xaniar khosravi feat. mehdi heibati - khodeto bezar jaye man lyrics
- andy park - i need you lyrics
- lambc - treat you right 사랑해줄래 lyrics
- beyza doğuç - acıtmıyor sevdan lyrics
- lovkn - realign me lyrics
- ghosty boy - war on drugs lyrics
- priestess - xoxo lyrics
- cantona - new song number 3 lyrics
- fernandinho - eu fui comprado lyrics
- lil painkiller - .i'm done. lyrics