sonu nigam - ab mujhe raat din (from "deewana") lyrics
अब मुझे रात+दिन तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात+दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात+दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
तुम को देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
जादू है कैसा दिल की लगी में?
डूब गया हूँ इस बेख़ुदी में
अब मुझे रात+दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
हर पल ढूँढे नज़र तुम को ही, जान+ए+मन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
दिल में बसा लूँ, अपना बना लूँ
या फिर नज़र में तुम को छुपा लूँ
अब मुझे रात+दिन (अब मुझे रात+दिन)
तुम्हारा ही ख़याल है (तुम्हारा ही ख़याल है)
क्या कहूँ, प्यार में (क्या कहूँ, प्यार में)
दीवानों जैसा हाल है (दीवानों जैसा हाल है)
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है
Random Lyrics
- irbis - bassa risoluzione lyrics
- benedict cork - reasons i loved you (i can't think of me) lyrics
- doa & euna (도아은아) - baby, like it lyrics
- morpheus (nld) - ride or die lyrics
- maël (fr) - speed 888 lyrics
- boduf songs - long divider lyrics
- veezy the virgo - no way lyrics
- leoš mareš - už jsme spolu rok lyrics
- ken tee (rus) - больно (it hurts) lyrics
- poserboy, r3nder - miss the way - remix lyrics