
sonu nigam - chale aao lyrics
[chorus]
चले आओ चले आओ चले आओ चले आओ
सुरिली सी कोई सीटी वही सीटी बड़ी मीठी
पुराने रेल के डिब्बे हरी झंडी वो पगडंडी
मुझे आवाज़ देती है सभी परवाज़ कहती है
किसी के शाबनमी पलकों के साये में
चले आओ चले आओ चले आओ चले आओ
[verse 1]
हुए थे कल जो अनजाने लगे हैं याद वो आने
किसी का भीगा है अंचल कहीं खामोश है पायल
दुआओं जैसा वो काजल वो आँखें सूनी सूनी सी
थी जिनमें हरियाली मुझे आवाज़ देती है
कहाँ होंगे वो बादल कहाँ मिलते वो मौसम
नहीं थमता है चलता पल जहाँ मख़मल सी थी बारिश
वही मिलने की है ख्वाहिश वही मोती
वही सीपी आवाज़ देती है
चलो आओ चले आओ चले आओ चले आओ
[chorus]
सुरिली सी कोई सीटी वही सीटी बड़ी मीठी
पुराने रेल के डिब्बे हरी झंडी वो पगडंडी
मुझे आवाज़ देती है सभी परवाज़ कहती है
किसी के शाबनमी पलकों के साये में
चले आओ चले आओ चले आओ चले आओ
चले आओ चले आओ चले आओ चले आओ
Random Lyrics
- maisak - por mi bien y x tu bien lyrics
- yonca lodi - milat lyrics
- poligonal - turn around lyrics
- 5starlife - ich hab sie verloren lyrics
- mariachi vendetta - amanecer lyrics
- aries - die 4 nothing lyrics
- ege çubukçu - gölgeler (akk) lyrics
- the knobs (ph) - 10 pm lyrics
- idrogeno - stile libero lyrics
- souljaspirits & djslimebxll - goin' up lyrics