sonu nigam - deewane hoke hum lyrics
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गई
ना जाने कैसे गुल खिले
ना जाने कैसे प्यार हुआ
ना जाने कब इक़रार हुआ
के अपनी बात बन गई
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
धड़कता है दिल तुम्हारे लिए
ऐ हुस्न+ए+जाँ ज़रा सोचिए
हाँ, ये क्या दिल्लगी, ये क्या है सितम
आए अभी, अभी चल दिए
मिटेंगे कैसे ये फ़ासले?
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गई
ना जाने कैसे गुल खिले
मुक़द्दर मेरा सँवर जाने दो
दिल जो कहे वो कर जाने दो
हो, मेरी बाहों में चले आओ तुम
हद से मुझे गुज़र जाने दो
के आओ लगा लूँ तुमको गले
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गई
ना जाने कैसे गुल खिले
ना जाने कैसे प्यार हुआ
ना जाने कब इक़रार हुआ
के अपनी बात बन गई
Random Lyrics
- monochromenace - ship of theseus lyrics
- jack coleman - you know you won't get far lyrics
- mirror december - bologna lyrics
- quarks - wer weiss lyrics
- micah sunset - toxin lyrics
- sovajon - première fois lyrics
- yangadn - 02 smoking wood lyrics
- darko lazić & zera - prezime lyrics
- suisside - the one you hate lyrics
- ника красная (nika krasnaya) - о (o) lyrics