
sonu nigam - dekha maine sara jahan lyrics
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
दोस्तों से तेरी बातें रोज़ करता हूँ मैं
नाम तेरा अब ले+ले कर आहें भरता हूँ मैं
जब से तू नज़र में आई, बेख़ुदी सी छाई है
हर जगह तुझे ही देखूँ, तेरी धुन समाई है
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
सोचता हूँ, “तुझसे मिलकर मैं चुरा लूँ तुझको”
आज दिल की गहराई में आ छुपा लूँ तुझको
दिल्लगी ना कर तू मुझसे, दिल से दिल मिलाने आ
चैन क्यूँ चुराया करती? धड़कनें चुराने आ
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए
Random Lyrics
- antonis remos - ο ξενύχτης (o ksenixtis - live) lyrics
- the clay people - radio v lyrics
- dj ghoulyard - 8k0 lyrics
- yfg pave - träum von dir lyrics
- ofego - temple lyrics
- spice diana - corona lyrics
- lost vessels - sleep lyrics
- julia hülsmann & theo bleckmann - a noiseless patient spider lyrics
- dadaroma - ケイドロ (keidoro) lyrics
- rath - chocolate syrup lyrics