sonu nigam - do kadam (from "meenaxi") lyrics
ज़िन्दगी हाथ मिला, साथ चल, साथ में आ
उम्र भर साथ रही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
कोई सूरज की डगर, कोई सोने का नगर
चाँद के रथ पे चले, जहाँ ठहरे ये नज़र
धुप दरियाओं में है, फिर सफर पाओं में है
दिल का आवारा दिया, दुसरे गाँव में है
आओ चले हम वही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
ख्वाब ढालते हैं जहाँ, दिल पिघलते हैं जहाँ
आओ चलते हैं वही, वो ज़मीन दूर नहीं
दोस्ती होगी वहाँ, रौशनी होगी वहाँ
उस उजाले के लिए, जल चुके लाखों दिए
एक हम और सही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
किसकी आवाज़ है सुन, ये नया साज़ है सुन
कौन रहता है सदा, चल के देखें ज़रा
राह वीरान सही, रात सुनसान सही
हर घडी साथ रहे, कितने ग़म साथ सही
थोड़े ग़म और सही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
दो कदम और सही, दो कदम और सही
Random Lyrics
- kara dioguardi - a little bit of oh lyrics
- bastido, lia j - sober lyrics
- vinayvvs - subzero neck lyrics
- marmormaze - a girl is a gun lyrics
- baddie barbara - throw me down lyrics
- alley eyes - acdc messiah lyrics
- mary danchenkova - не буду бояться lyrics
- the cringe - однажды lyrics
- sunshine christo - demeaning lyrics
- trapped in purgatory - out of the fire (into the pit) lyrics